भारत के खिलाफ 100 टेस्ट मैच खेलने वाली तीसरी टीम बनेगी वेस्टइंडीज, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने पहला मुकाबला पारी और 141 रन से जीत लिया था। दूसरा मुकाबला 20 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज टीम का भारतीय टीम के खिलाफ यह 100वां टेस्ट मैच होगा। इस ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। ऐसे में आइए दोनों टीमों के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इन टीमों ने भारत के खिलाफ खेले हैं अब तक 100 टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा रहा है। उन्हें 107 मुकाबलों में 45 में जीत और 32 मैच में हार मिली है। 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 131 टेस्ट मैच खेले हैं। 50 मुकाबलों में उन्हें जीत और 31 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 50 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसे हैं भारत के आंकड़े?
वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच साल 1948 में खेला था। अब तक उन्होंने भारत के खिलाफ 99 टेस्ट मैच खेले हैं। 30 मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली है और 23 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 46 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। साल 2002 के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज की सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। टीम को आखिरी बार साल 2002 में वेस्टइंडीज ने 2-1 से हराया था।
वेस्टइंडीज के इन बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ किया है शानदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट साल 1966 में खेला था। लॉयड ने 28 टेस्ट की 44 पारियों में 58.60 की औसत के साथ 2,344 रन बनाए हैं। शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ 25 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 44 पारियों में 63.85 की शानदार औसत के साथ 2,171 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के इन गेंदबाजों का भारत के खिलाफ रहा बोलबाला
वेस्टइंडीज के दिवंगत तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने 17 टेस्ट मैचों में 21.98 की औसत और 2.85 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट लिए थे। एंडी रॉबर्ट्स ने भारत के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में 21.70 की औसत और 2.87 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 67 विकेट हासिल किए थे। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज वेस हॉल ने 13 टेस्ट मैचों में 18.78 की औसत और 2.64 की इकॉनमी रेट से 65 विकेट लेने में सफलता पाई थी।