LOADING...
वेस्टइंडीज बनाम USA: स्टीवन टेलर ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
स्टीवन टेलर ने 3 विकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@ExtraPace)

वेस्टइंडीज बनाम USA: स्टीवन टेलर ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jun 18, 2023
08:04 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर 2023 के दूसरे क्वालिफायर में USA के गेंदबाज स्टीवन टेलर ने 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 8 ओवर में 6.60 की इकॉनमी से 53 रन दिए। उन्होंने 41 वनडे की 36 पारियों में 27.28 की औसत और 4.40 की इकॉनमी से 36 विकेट अपने नाम किए हैं। 4/23 वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 2 पारियों में उन्होंने 6.8 की इकॉनमी से 34 रन दिए हैं और एक भी विकेट नहीं लिया है।

प्रदर्शन

टेलर ने इन 3 बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार

28वें ओवर की तीसरी गेंद पर टेलर ने जॉनसन चार्ल्स को सौरभ नेत्रवालकर के हाथों कैच आउट कराया। चार्ल्स ने 80 गेंदों पर 66 रन बनाए। 36वें ओवर की 5वीं गेंद पर टेलर ने निकोलस पूरन को पवेलियन भेजा। पूरन ने 28 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए। अगली ही गेंद पर टेलर ने रोवमैन पॉवेल को गजानंद सिंह के हाथों कैच आउट कराया। पॉवेल गोल्डन डक का शिकार हुए।