टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का सामना पापुआ न्यू गिनी क्रिकेट टीम से होगा। यह पहला मौका है जब पापुआ न्यू गिनी इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएगी।
दोनों टीमें ग्रुप-C में हैं। वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच अब तक एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है।
ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम इस विश्व कप में काफी मजबूत नजर आ रही है। टीम के पास निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल और ब्रैंडन किंग जैसे खिलाड़ी हैं जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं।
टीम के पास शमर जोसेफ और अल्जारी जोसेफ जैसे अच्छे गेंदबाज भी हैं।
संभावित एकादश: जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, शाई होप, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और गुडाकेश मोती।
प्लेइंग इलेवन
इस टीम के साथ उतर सकता है पापुआ न्यू गिनी
पापुआ न्यू गिनी के पास सेसे बाऊ और हिरी हिरी के रूप में अच्छे बल्लेबाज हैं। इन दोनों से टीम को काफी उम्मीदें होंगी।
इनके अलावा टीम के पास गेंदबाजी में जॉन कारिको और चार्ल्स अमिनी अच्छे विकल्प हैं। दोनों वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।
संभावित एकादश: टोनी उरा, सेसे बाऊ, असदुल्ला वाला (कप्तान), लेगा सियाका, चार्ल्स अमिनी, हिरी हिरी, किपलिंग डोरिगा (विकेटकीपर), चाड सोपर, नॉर्मन वनुआ, जॉन कारिको और काबुआ मोरिया।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
किंग ने पिछले 9 मैच में 151.96 की स्ट्राइक रेट से 310 रन बनाए हैं। पॉवेल ने पिछले 7 मैच में 171.55 की स्ट्राइक रेट से 199 रन बनाए हैं।
बाऊ ने पिछले 8 मैच में 32.5 की औसत से 195 रन बनाए हैं। हिरी ने पिछले 10 मैच में 30.17 की औसत से 181 रन बनाए हैं।
मोती ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट लिए हैं। कारिको ने पिछले 8 मैच में 12 विकेट झटके हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: ब्रैंडन किंग, लेगा सियाका और रोवमैन पॉवेल।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल (कप्तान), रोस्टन चेज और चार्ल्स अमिनी।
गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ और गुडाकेश मोती।
वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच होने वाला यह मैच 2 जून को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।