
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान: दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ वनडे में कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया। अब दोनों देशों के बीच 8 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की वनडे टीम की कमान संभालेंगे। इस सीरीज में बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखेंगे। इस बीच दोनों टीमों के वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन के बारे में जानते हैं।
हेड-टू-हेड
वेस्टइंडीज ने जीते हैं ज्यादा मुकाबले
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में वेस्टइंडीज ने ज्यादा मैच जीते हैं। अब तक दोनों टीमें वनडे प्रारूप में कुल 137 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें से वेस्टइंडीज ने 71 मैच जीते थे, जबकि पाकिस्तान ने 63 मुकाबले अपने नाम किए थे। इस बीच 3 मैच टाई भी रहे थे। वेस्टइंडीज ने अपने घर पर खेलते हुए पाकिस्तान को 16 वनडे में हराया है और 15 में शिकस्त झेली है।
वनडे सीरीज
1991 से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है वेस्टइंडीज
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में पाकिस्तान ने ज्यादा सीरीज अपने नाम की हैं। अब तक दोनों टीमें 18 वनडे सीरीज में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से वेस्टइंडीज ने 6 सीरीज जीती हैं, जबकि 11 सीरीज पर पाकिस्तान ने सफलता हासिल की है। इस बीच 1 सीरीज टाई भी रही थी। दिलचस्प रूप से वेस्टइंडीज ने 1991 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक रन वाले पाकिस्तानी जावेद मियांदाद हैं। उन्होंने 64 पारियों में 33.86 की औसत से 1,930 रन बनाए थे। वर्तमान पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम ने 79.66 की औसत के साथ 717 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। गेंदबाजी में वसीम अकरम ने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 64 मैचों में 25.57 की औसत से 89 विकेट लिए थे। मोहम्मद नवाज ने 6 मैचों में 18.35 की औसत से 14 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
पाकिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेसमंड हेंस हैं। उन्होंने 65 पारियों में 41.93 की औसत से 2,390 रन बनाए थे। मौजूदा टीम से शाई होप ने पाकिस्तान के विरुद्ध 7 पारियों में 39.00 की औसत के साथ 273 रन बनाए थे। गेंदबाजी में कर्टली एम्ब्रोस ने 44 मैचों में 21.34 की औसत से 69 विकेट लिए थे। अल्जारी जोसेफ ने 36.66 की औसत से 9 विकेट चटकाए थे।