
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान: वनडे सीरीज की टीम, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज को 2-1 से जीतने में सफलता हासिल की थी। टी-20 सीरीज में पाकिस्तान ने पहला और तीसरा मैच जीता, जबकि दूसरा मुकाबला मेजबान टीम ने जीता था। अब दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 8 अगस्त से हो जाएगी। इस सीरीज के लिए दोनों टीमें, शेड्यूल और अन्य अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीम
रिजवान करेंगे पाकिस्तान की कप्तानी
मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान की वनडे टीम की कप्तानी करेंगे। हसन नवाज वनडे टीम में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इनके अलावा बाबर आजम और शाहीन अफरीदी भी वनडे टीम में खेलते दिखेंगे। ये खिलाड़ी टी-20 सीरीज में नहीं खेले थे। पाकिस्तानी टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, सैम अयूब, शाहीन अफरीदी और सुफयान मोकिम।
सीरीज
ऐसा है वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 8 अगस्त को होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अगस्त को और तीसरा मुकाबला 12 अगस्त को खेला जाएगा। ये तीनों वनडे मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार पहला वनडे रात 11:30 बजे से और आखिरी 2 वनडे मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे। अभी वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
जानकारी
भारत में फैन कोड के जरिए देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम
भारत में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का प्रसारण किसी चैनल पर नहीं किया जाएगा। हालांकि, फैन कोड ऐप के जरिए इस सीरीज को लाइव देखा जा सकता है।
हेड-टू-हेड
वेस्टइंडीज का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में वेस्टइंडीज ने ज्यादा मैच जीते हैं। अब तक दोनों टीमें वनडे प्रारूप में कुल 137 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें से वेस्टइंडीज ने 71 मैच जीते थे, जबकि पाकिस्तान ने 63 मुकाबले अपने नाम किए थे। इस बीच 3 मैच टाई भी रहे थे। वेस्टइंडीज ने अपने घर पर खेलते हुए पाकिस्तान को 16 वनडे में हराया है और 15 में शिकस्त झेली है।
सीरीज
पाकिस्तान ने जीती हैं ज्यादा वनडे सीरीज
अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में पाकिस्तान ने ज्यादा सीरीज अपने नाम की हैं। अब तक दोनों टीमें 18 वनडे सीरीज में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से वेस्टइंडीज ने 6 सीरीज जीती हैं, जबकि 11 सीरीज पर पाकिस्तान ने सफलता हासिल की है। इस बीच 1 सीरीज टाई भी रही थी। दिलचस्प रूप से वेस्टइंडीज ने 1991 के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है।