टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 का 26वां मुकाबला वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है। अब तक दोनों के बीच खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है।
इस विश्व कप की बात करें तो वेस्टइंडीज ने अपने पहले 2 मुकाबले जीते हैं, वहीं कीवी टीम को अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ हार मिली थी।
इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच खेला गया है सिर्फ 1 मैच
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मुकाबला खेला गया है। साल 2012 में यह मैच खेला गया था। मुकाबला टाई रहा था, जिसे बाद में सुपर ओवर में वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं। कीवी टीम को 11 मैच में जीत मिली है और 6 मुकाबले वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए हैं।
2 मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं।
खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 मुकाबले खेले हैं। इसकी 8 पारियों में उन्होंने 48.14 की औसत और 182.16 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है।
डेवोन कॉनवे ने 6 मैच में 53 की औसत और 145.20 की स्ट्राइक रेट से 212 रन बनाए हैं।
टिम साउथी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 मैच में 21 विकेट झटके हैं।
प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के सक्रिय बल्लेबााजों में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 134.72 की स्ट्राइक रेट से 97 रन बनाए हैं। जॉनसन चार्ल्स ने कीवी टीम के खिलाफ 5 मैच में 91 रन बनाए हैं।
ब्रैंडन किंग के बल्ले से 4 मैच में 145.28 की स्ट्राइक रेट से 77 रन निकले हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में आंद्रे रसेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैच में 3 विकेट लिए हैं। ओबेड मैककॉय के नाम 2 मैच में 4 विकेट है।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
फिलिप्स ने पिछले 5 मैच में 133.02 की स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं। मार्क चैपमैन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 140 की स्ट्राइक रेट से 168 रन निकले हैं।
किंग ने पिछले 9 मुकाबले में 267 रन बनाए हैं। चार्ल्स ने पिछले 9 मुकाबलों में 148.29 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए हैं।
गुडाकेश मोती ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट झटके हैं। ईश सोढ़ी के नाम पिछले 7 मैच में 6 विकेट है।