वेस्टइंडीज बनाम भारत: चेतेश्वर पुजारा की कमी को पूरा करने का किन खिलाड़ियों में है माद्दा?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की थी।
टेस्ट टीम से भारत के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि पुजारा की भरपाई करने में कौनसा खिलाड़ी सक्षम है?
यहां कुछ खिलाड़ियों पर एक नजर डालते हैं जो संभावित रूप से नंबर 3 स्थान पर पुजारा की जगह ले सकते हैं।
#1
शुबमन गिल
युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टेस्ट टीम में अधिकांश मौके बतौर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, कप्तान रोहित शर्मा या मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में ही मिले हैं।
हालांकि, अब अपनी निरंतरता और शानदार तकनीक के कारण गिल भारत के लिए सभी प्रारूपों में निश्चित खिलाड़ी बन गए हैं।
इस बार पुजारा के नहीं होने से इस 23 वर्षीय खिलाड़ी को आखिरकार मध्य क्रम में नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है।
#2
यशस्वी जायसवाल
अगर टीम प्रयोगों के बजाय निरंतरता को तरजीह देती है तो गिल कप्तान रोहित के सलामी साझेदार के रूप में बने रह सकते हैं।
पहली बार टीम में शामिल हुए 21 वर्षीय प्रतिभाशाली यशस्वी जायसवाल को नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है।
जायसवाल न केवल मध्य ओवरों में बाएं हाथ का विकल्प प्रदान करेंगे, बल्कि जिस तरह से उन्होंने पिछले सीजन में घरेलू क्रिकेट में रन बनाए हैं, उन्हें लंबे समय तक भी मौका दिया जा सकता है।
#3
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में शामिल किया जाना एक आश्चर्य की बात थी, क्योंकि टीम में पहले से ही जायसवाल सहित तीन सलामी बल्लेबाज थे।
उन्होंने फर्स्ट क्लास करियर में भी कोई धमाकेदार प्रदर्शन नहीं किया है। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रदर्शन के चलते उनका चयन हुआ।
अगर टीम प्रबंधन को लगता है कि जायसवाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुभव के लिहाज से कमजोर हैं तो गायकवाड़ को नंबर 3 पर मौका दिया जा सकता है।
#4
अजिंक्य रहाणे
अब जब पुजारा टीम में नहीं हैं और अजिंक्य रहाणे उपकप्तान की भूमिका में वापस आ गए हैं।
रहाणे के अनुभव को देखते हुए उन्हें भी नंबर 3 पर आजमाया जा सकता है। वह इस समय शानदार लय में भी हैं जिससे उनका दावा और मजबूत होता है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल और IPL 2023 में रहाणे ने गजब की लय के साथ अपनी काबिलियत का परिचय दिया था।