Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा वनडे: टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
भारत ने सीरीज में 2-0 से बनाई हुई है अजेय बढ़त (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज बनाम भारत, तीसरा वनडे: टॉस जीतकर भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

Jul 27, 2022
06:50 pm

क्या है खबर?

वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में इस समय भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत की ओर से आवेश खान की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। जबकि वेस्टइंडीज जेसन होल्डर की वापसी हुई है। आइए दोनों टीमें और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

टीमें

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श और जेडन सील्स।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 138 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 69 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा चार मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले (टाई- 2) हैं। अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत लगातार पिछली चार सीरीज जीत चुका है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

शिखर धवन ने 154 वनडे मैचों में 45 की औसत से 6,435 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में 6,500 रनों का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ 10वें भारतीय बन सकते हैं। उन्हें 65 रनों की दरकार है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने 48 मैचों में 35.69 की औसत से 1,392 रन बनाए हैं। वह रनों के मामले में लैरी गोम्स (1,415) को पीछे छोड़ सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

क्वींस पार्क ओवल में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ 413/7 का स्कोर बनाया था। सबसे कम टीम स्कोर (75/10) कनाडा के नाम है।