वेस्टइंडीज बनाम भारत: तीसरे वनडे की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
क्या है खबर?
शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम 27 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में खेलने उतरेगी।
मेहमान टीम आखिरी मैच को भी जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करने का प्रयास करेगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम पिछली गलतियों से सबक लेकर आखिरी मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
आइए जानते हैं इस मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
वेस्टइंडीज
ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। शाई होप ने शानदार शतक लगाया था जबकि कप्तान निकोलस पूरन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी।
कैरेबियाई टीम को आखिरी वनडे में भी अपने अनुभवी बल्लेबाजों से ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
हालांकि, गेंदबाजी विभाग से टीम बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा रखेगा।
संभावित एकादश: होप (विकेटकीपर), मेयर्स, ब्रूक्स, किंग, पूरन (कप्तान), पॉवेल, अकील, शेफर्ड, अल्जारी, जेडन और वॉल्श।
भारत
अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका
भारत तीसरे वनडे में अपनी बेंच को आजमा सकता है। ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह वनडे अंतरराष्ट्रीय में अपना पदार्पण कर सकते हैं।
वहीं बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने दोनों मैचों में रन बनाए हैं और वह एक बार फिर शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
संभावित एकादश: धवन (कप्तान), गिल, अय्यर, सूर्यकुमार, सैमसन (विकेटकीपर), हूडा, अक्षर, शार्दुल/अर्शदीप, सिराज, चहल और आवेश।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 138 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 69 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा चार मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले (टाई- 2) हैं।
अब तक भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत लगातार पिछली चार सीरीज जीत चुका है।
आंकड़े
क्वींस पार्क ओवल के आंकड़े
क्वींस पार्क ओवल में पहला वनडे मैच 1983 में खेला गया था। यहां पर अब तक 72 मैच खेले जा चुके है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 31 में जीत दर्ज की है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 36 मैच जीते हैं।
यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारत ने 2007 विश्व कप में बरमूडा के खिलाफ 413/7 का स्कोर बनाया था। सबसे कम टीम स्कोर (75/10) कनाडा के नाम है।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: संजू सैमसन और शाई होप (कप्तान) .
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा (उपकप्तान), शुभमन गिल और निकोलस पूरन।
ऑलराउंडर्स: काइल मेयर्स (उप-कप्तान) और अक्षर पटेल।
गेंदबाज: युजवेंद्र चहल, अलजारी जोसेफ और शार्दुल ठाकुर।
यह मुकाबला बुधवार (27 जुलाई) को त्रिनिडाड के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे से होगी।
यह मैच 'डीडी स्पोर्ट्स' पर प्रसारित होगा। इसके अलावा मैच को 'फैनकोड' ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।