Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज में भारत ने किया क्लीन स्वीप, जानें सीरीज में बने रिकॉर्ड्स

वेस्टइंडीज बनाम भारत: टी-20 सीरीज में भारत ने किया क्लीन स्वीप, जानें सीरीज में बने रिकॉर्ड्स

Aug 07, 2019
12:16 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। जवाब में भारत की शुरुआत खराब रही, लेकिन कप्तान कोहली (59) और ऋषभ पंत नाबाद 65 ने भारत को पांच गेंद पहले ही जीत दिला दी। जानिए टी-20 सीरीज में बने रिकॉर्ड।

जानकारी

वेस्टइंडीज को लगातार सबसे ज्यादा टी-20 मैच हराने वाला देश बना भारत

टी-20 में भारत की यह वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार छठी जीत है। वेस्टइंडीज को इस फॉर्मेट में लगातार इतने मैच हराने वाले भारत पहली टीम बन गई है। इससे पहले 2016-17 में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को लगातार पांच टी-20 मैच हराए थे।

सबसे ज्यादा छक्के

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा ने इस सीरीज के पहले दो टी-20 मैचों में कुल पांच छक्के लगाए। इसके साथ ही उनके नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में 107 छक्के हो गए हैं। रोहित टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल (105) और मार्टिन गप्टिल (103) को पछाड़ कर यह कीर्तिमान अपने नाम किया। बता दें कि रोहित के नाम टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

जानकारी

सबसे ज्यादा टी-20 मैच हारने वाली टीम बनी वेस्टइंडीज

इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज के नाम एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। दरअसल, दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा (58) मैच हारने वाली टीम बन गई है। वहीं श्रीलंका और बांग्लादेश 57 टी-20 मैच हारे हैं।

रिकॉर्ड

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने वॉशिंग्टन सुंदर

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पहला ओवर करने वाले और उसके बाद नाबाद रहकर मैच जिताने वाले वॉशिंग्टन सुंदर पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले ओवर में विकेट लेने वाले और फिर छक्का मार कर मैच फिनिश करने वाले वॉशिंग्टन सुंदर दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं। सुंदर से पहले मशरफे मुर्तजा यह कारनामा कर चुके हैं। राहुल चहर (20 साल 2 दिन) सबसे कम उम्र में भारत के लिए टी-20 में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।

क्या आप जानते हैं?

पहली बार भारत ने दोनों ओपनरों को शून्य पर भेजा पवेलियन

टी-20 सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज के दोनों सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबल और एविन लुईस शून्य पर आउट हुए। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में यह पहला मौका है जब भारत ने विपक्षी टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।

रिकॉर्ड

डेब्यू मैच में नवदीप सैनी ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड

टी-20 सीरीज के पहले मैच में नवदीप सैनी ने अपने पहले ओवर में दो विकेट लिए। इसके साथ ही वह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में पहले ओवर में दो विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले प्रज्ञान ओझा ने 2009 में यह कारनामा किया था। वहीं सैनी ने 20वां ओवर मेडन फेंका। ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे गेंदबाज़ हैं। सैनी से पहले मोहम्मद आमिर, जीतन पटेल और जनक प्रकाश 20वां ओवर मेडन फेंच चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

टी-20 के किंग है रोहित और विराट