Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा वनडे: टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी, आवेश खान करेंगे डेब्यू
सीरीज में वापसी करना चाहेगी वेस्टइंडीज (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

वेस्टइंडीज बनाम भारत, दूसरा वनडे: टॉस जीतकर वेस्टइंडीज की पहले बल्लेबाजी, आवेश खान करेंगे डेब्यू

लेखन Neeraj Pandey
Jul 24, 2022
06:36 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारत के बीच दूसरा वनडे मैच क्वींस पार्क ओवल में शुरु होने वाला है। पहला मैच करीबी अंतर से हारने के बाद वेस्टइंडीज की टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारत के लिए आवेश खान वनडे डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हूडा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और आवेश खान। वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शे होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमरह ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, हेडन वाल्श जूनियर और जेडन सील्स।

हेड-टू-हेड

ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन

अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 137 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने 68 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज ने 63 मैचों में सफलता हासिल की है। इसके अलावा दो मैच टाई रहे हैं। भारत ने वेस्टइंडीज दौरे पर कुल नौ वनडे सीरीज खेली है, जिसमें से पांच में मेहमान टीम ने जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत लगातार पिछली चार सीरीज जीत चुका है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

अल्जारी जोसेफ ने अब तक 50 मैचों में 80 विकेट लिए हैं। वह वनडे विकेटों के मामले में डैरेन सैमी (81) और फिल सिमंस (83) से आगे निकल सकते हैं। शिखर धवन (6,422) के पास वनडे रनों के मामले में एलन बॉर्डर (6,524) से आगे निकलने का मौका होगा। युजवेंद्र चहल ने अब तक 65 वनडे मैचों में 26.81 की औसत से 113 विकेट लिए हैं। वह विकेटों के मामले में इशांत शर्मा (115) से आगे निकल सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

क्वींस पार्क ओवल में पहला वनडे मैच 1983 में खेला गया था। यहां पर अब तक 71 मैच खेले जा चुके है, जिसमें पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 35 में जीत दर्ज की है।