वेस्टइंडीज बनाम भारत: रोवमैन पॉवेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टी-20 में रोवमैन पॉवेल अर्धशतक से चूक गए।
उन्होंने 32 गेंदों पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने उन्हें सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया।
पॉवेल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,000 रन भी पूरे हो गए हैं। उन्होंने 52 टी-20 की 50 पारियों में 1,020 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाया।
प्रदर्शन
पॉवेल ने चौथे विकेट के लिए जोड़े 38 रन
58 रन पर वेस्टइंडीज के 3 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद पॉवेल बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े।
पॉवेल ने भारत के खिलाफ 14 टी-20 मुकाबलों में 28.36 की औसत से 312 रन बनाए हैं। पॉवेल के अलावा पूरन ने 41 और ब्रैंडन किंग ने 28 रन बनाए।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल ने 2-2 और हार्दिक पांड्या और स्पिनर कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिया।