वेस्टइंडीज बनाम भारत: रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में लिए 3 विकेट, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को अच्छा सहयोग दिया, जिन्होंने 5 विकेट चटकाए। भारतीय स्पिनरों की उम्दा गेंदबाजी के चलते ही वेस्टइंडीज की पहली पारी 64.3 ओवर में महज 150 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आइए जडेजा की गेंदबाजी और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही जडेजा की गेंदबाजी
जडेजा की गेंदबाजी का विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखा। उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड (14) को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद उन्होंने जोशुआ डा सिल्वा (2) और केमार रोच (1) के विकेट लिए। उन्होंने कुल 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 26 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की। उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके चलते उन्हें विकेट मिले।
जडेजा के गेंदबाजी करियर पर एक नजर
जडेजा ने 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 66 मैचों की 125 पारियों में 24.11 की औसत के साथ 271 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। वह अब तक के करियर में 12 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 6 टेस्ट में 20.73 की औसत से 19 विकेट ले लिए हैं।
अश्विन ने लिया अपना 33वां 5 विकेट हॉल
अश्विन ने 24.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 60 रन देते हुए 5 विकेट लिए। यह उनके टेस्ट करियर का 33वां 5 विकेट हॉल है। उनके टेस्ट करियर में फिलहाल 479 विकेट हो गए हैं। इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 700 विकेट भी पूरे किए। वह सिर्फ पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (707) के बाद ये आंकड़ा पार करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बने हैं।
वेस्टइंडीज की पहली पारी 150 रन पर सिमटी
पहले टेस्ट में भारतीय स्पिनरों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निराश किया और मेजबान टीम पहली पारी में 150 रन बनाकर ऑलआउट हुई। कैरेबियाई टीम से एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। इनके अलावा रहकीम कॉर्नवाल ने नाबाद 19 रन बनाए।