भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर खेलेगी 2 अतिरिक्त टी-20 मुकाबले
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। भारत आगामी दौरे पर टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगा।
ताजा जानकारी के मुताबिक, अब भारतीय टीम दौरे पर दो अतिरिक्त टी-20 मैच खेलेगी। जिसके बाद अब दौरे पर कुल टी-20 मैचों की संख्या बढ़कर 5 हो जाएगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के बीच इस बारे में सहमति होने के बाद इसकी घोषणा की गई है।
रिपोर्ट
दो चरणों में आयोजित हो सकता है दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत का वेस्टइंडीज दौरा संभवत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद होगा।
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम कुल 10 मैच खेलेगी। जिममें से दो टेस्ट मैच, तीन वनडे मैच और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम जुलाई के पहले सप्ताह में वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी, लेकिन पूरा कार्यक्रम बाद में दो चरणों में होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट
WTC फाइनल के बाद एक और सीरीज आयोजित करवा सकता है बोर्ड
इसके अलावा BCCI जून में एक और छोटी घरेलू सीरीज कराने पर विचार कर रहा है। हालांकि इस बारे में अभी तक कुछ भी तय नहीं किया गया है। ऐसी सूचना जरूर है कि अन्य सीरीज के विकल्प तलाशे जा रहे हैं।
बोर्ड की इस बात पर विचार कर रहा है कि क्या जून के दूसरे पखवाड़े में श्रीलंका या अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज WTC फाइनल के बाद संभव है।
रिपोर्ट
WTC का हिस्सा होंगे दोनों टेस्ट
वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा है। दोनों टेस्ट ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा होंगे।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI और CWI के बीच कुछ समय से दौरे को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन अब जाकर वे शर्तों पर राजी हुए हैं। हालांकि, सीरीज की अंतिम तारीखें CWI की AGM के बाद जारी की जाएंगी।
रिपोर्ट
भारत का पावर पैक क्रिकेट कार्यक्रम
वेस्टइंडीज के दौरे के बाद भारत तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी। इस दौरे की घोषणा हाल ही में क्रिकेट आयरलैंड ने पहले ही घोषित कर दिया था।
भारत का 2023 में क्रिकेट कार्यक्रम:
IPL 2023: 31 मार्च से 28 मई
WTC फाइनल: जून 7-11
श्रीलंका/अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज: जून
वेस्टइंडीज का भारत दौरा: जुलाई-अगस्त
भारत का आयरलैंड दौरा: अगस्त
एशिया कप 2023: सितंबर
वनडे सीरीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: सितंबर
वनडे विश्व कप 2023: अक्टूबर