Page Loader
वेस्टइंडीज बनाम भारत: ब्रैंडन किंग ने बनाया अपने टी-20 करियर का सर्वाधिक स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
ब्रैंडन किंग ने बनाए नाबाद 85 रन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

वेस्टइंडीज बनाम भारत: ब्रैंडन किंग ने बनाया अपने टी-20 करियर का सर्वाधिक स्कोर, जानिए उनके आंकड़े

Aug 14, 2023
12:56 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें टी-20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारत पहली बार कोई टी-20 सीरीज हारा है। आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे ब्रैंडन किंग ने 55 गेंदों पर 85* रन बनाए। इसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के जड़े। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

प्रदर्शन

भारत के खिलाफ लगाया दूसरा अर्धशतक

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 7वां अर्धशतक लगाया। इस बीच उन्होंने निकोलस पूरन (47) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। उन्होंने शाई होप (22) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े और वेस्टइंडीज की झोली में जीत डाल दी। बता दें कि खेल के सबसे छोटे प्रारूप में किंग ने भारत के खिलाफ अपना दूसरा अर्धशतक लगाया है।

आंकड़े

किंग का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

किंग ने 40 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 38 पारियों में 27.91 की औसत और 130 की स्ट़्राइक रेट से 977 रन बनाए हैं। उन्होंने 14 नवंबर, 2019 को अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में टी-20 डेब्यू किया था। उन्होंने 34 वनडे की 34 पारियों में 31.28 की औसत और 84.25 की स्ट्राइक रेट से 1,001 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 6 अर्धशतक और 2 शतक भी लगाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 112 रन है।