
वेस्टइंडीज बनाम भारत: अश्विन ने दूसरी पारी में लिए 7 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने 7 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
यह उनके टेस्ट करियर का 34वां 5 विकेट हॉल रहा। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की दूसरी पारी महज 150 रन पर ही सिमट गई।
अश्विन ने इस मैच में कुल 12 विकेट हासिल किए।
आइए अश्विन के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
दूसरी पारी में ऐसा रहा अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 21.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 71 रन देते हुए 7 विकेट हासिल किए।
उन्होंने विपक्षी कप्तान क्रैग ब्रेथवेट (7) को आउट करते हुए अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने जर्मेन ब्लैकवुड (5), एलिक अथानाज (28), अल्ज़ारी जोसेफ (13), रहकीम कॉर्नवाल (4), केमार रोच (0) और जोमेल वारिकन (18) को अपना शिकार बनाया।
यह वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका छठा 5 विकेट हॉल है।
जानकारी
अश्विन ने मैच में लिए कुल 12 विकेट
अश्विन ने विंडसर पार्क में खेले गए टेस्ट में कुल 12 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 60 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। यह 8वां मौका है, जब उन्होंने किसी टेस्ट में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
अंतरराष्ट्रीय
भारत से दूसरे सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने हरभजन सिंह (707) को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि अश्विन ने अब तक 271 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.67 की औसत के साथ 709 विकेट ले लिए हैं।
भारतीयों में उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले है, जिन्होंने 953 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हुए हैं।
लेखा-जोखा
भारत ने दर्ज की जोरदार जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को पारी और 141 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है।
पहली पारी के आधार पर 271 रन से पिछड़ने वाली वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में 130 रन पर ही सिमट गई।
इससे पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी (150/10) के जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 421/5 के स्कोर पर घोषित की थी।