वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में बड़े बदलाव कर सकता है भारत, संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन
वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच मंगलवार, 6 अगस्त को वेस्टइंडीज के गयाना में खेला जाएगा। पहले दो टी-20 मैचों में जीत दर्ज कर के भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऐसे में भारतीय टीम तीसरे टी-20 को भी जीतकर क्लीन स्वीप देना चाहेगी। वहीं वेस्टइंडीज की नजरें तीसरे टी-20 को जीत कर अपनी साख बचाने पर रहेंगी। पढ़िए मैच प्रीव्यू, संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम इलेवन।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड आंकड़े
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हेड-टू-हेड में भारत आगे है। दोनों टीमें अबतक इस फॉर्मेट में 13 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें सात मैच भारत ने और पांच मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। वहीं एक मैच का कोई परिणाम नहीं रहा है।
तीसरे टी-20 में एक बदलाव कर सकता है वेस्टइंडीज
पहले दो टी-20 मैच हारने के बाद कप्तान कार्लोस ब्राथवेट तीसरे टी-20 में एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं। ऑफ स्पिनर खैरी पियरे की जगह मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेसन मोहम्मद को मौका मिल सकता है। तीसरे टी-20 में भी एविन लुईस के साथ ऑलराउंडर सुनील नारेन पारी की शुरुआत कर सकते हैं। सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली ओशेन थॉमस और शेल्डन कॉटरेल की जोड़ी तीसरे टी-20 में भी एक्शन में दिख सकती है।
बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
पहले दो टी-20 में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान कोहली तीसरे टी-20 में बड़े बदलाव कर सकते हैं। रोहित शर्मा और शिखर धवन में से किसी एक को आराम मिल सकता है। वहीं केएल राहुल को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। साथ ही श्रेयस अय्यर भी इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं लेग स्पिनर राहुल चहर इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं। दीपक चहर को भी मौका मिल सकता है।
वेस्टइंडीज और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन- एविन लुईस, शिमरन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन मोहम्मद, कीरन पोलार्ड, कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नारेन, शेल्डन कॉटरेल और ओशाने थॉमस। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, राहुल चहर, वॉशिंग्टन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर और नवदीप सैनी।
West Indies vs India- Best Dream 11
4 बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शिमरन हेटमायर और कीरन पोलार्ड (उप-कप्तान)। विकेटकीपर- निकोलस पूरन और ऋषभ पंत। 2 ऑलराउंडर- कार्लोस ब्राथवेट और क्रुणाल पंड्या। 3 गेंदबाज़- सुनील नारेन, शेल्डन कॉटरेल और नवदीप सैनी। टीवी पर यह मैच सोनी टेन नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं ऑनलाइन देखने वाले दर्शक इस मैच को सोनी लिव एप पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।