वेस्टइंडीज बनाम भारत, पहला टी-20: धीमी ओवर गति के लिए दोनों टीमों पर लगा जुर्माना
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टी-20 में धीमी ओवर गति के लिए दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया गया है। भारत ने गेंदबाजी के दौरान 1 ओवर कम फेंका था, जिसके कारण मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इसी तरह वेस्टइंडीज पर 2 ओवर कम फेंकने को लेकर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार यह जुर्माना लगाया गया।
दोनों कप्तानों ने अपराध स्वीकार किया
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल और भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपराध स्वीकार कर लिया। ऐसे में अतिरिक्त सुनवाई की आवश्यकता नहीं है। आरोप ऑन-फील्ड अंपायर ग्रेगरी ब्रैथवेट और पैट्रिक गुस्टर्ड के साथ-साथ तीसरे अंपायर निगेल डुगुइड और चौथे अंपायर लेस्ली रीफर ने लगाए थे। मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी।