वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: वनडे में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 31 अक्टूबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। शाई होप की कप्तानी में कैरेबियाई टीम अपने घर पर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। हालांकि, उनके लिए इंग्लैंड की चुनौती से पार पाना आसान नहीं रहने वाला है। इंग्लिश टीम की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन करेंगे। इस बीच वनडे प्रारूप में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने जीते हैं ज्यादा वनडे मैच
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच साल 1973 में पहला वनडे मैच खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 105 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 46 में वेस्टइंडीज को जीत मिली है और 53 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 47 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 25 मैच में कैरेबियाई टीम को जीत मिली है। 18 मुकाबले इंग्लैंड ने जीते हैं और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं।
वनडे सीरीज में बराबरी का रहा है मुकाबला
वनडे सीरीज में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है। अब तक इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच कुल 22 वनडे सीरीज खेली हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 9-9 सीरीज पर कब्जा जमाया है। इनके अलावा 4 सीरीज ड्रॉ रही हैं। अपने घर पर खेलते हुए वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 6 वनडे सीरीज में हराया है और 3 सीरीज में शिकस्त झेली है। इनके अलावा 2 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई हैं।
वेस्टइंडीज से इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन क्रिस गेल ने बनाए हैं। उन्होंने 36 मैचों में 51 की औसत से 1,632 रन (शतक-4) बनाए हैं। विवियन रिचर्ड्स ने 57.82 की औसत से 1,619 रन बनाए थे। मौजूदा कप्तान होप ने इंग्लैंड के खिलाफ 37.07 की औसत से 519 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में मैलकम मार्शल ने 19.85 की औसत से 41 विकेट लिए थे। अलजारी जोसेफ ने 6 वनडे में 13 विकेट चटकाए हैं।
इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों ने किया है उम्दा प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन ग्राम गूच ने बनाए हैं। उन्होंने 32 मैच की 31 पारियों में 30.37 की औसत से 881 रन बनाए थे। जो रूट ने 67.00 की औसत से 804 रन बनाए थे। इंग्लैंड की मौजूदा वनडे टीम में विल जैक्स ने 38.66 की औसत से 116 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन और इयान बॉथम ने क्रमशः 32 और 31 विकेट लिए हैं।