वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का पहला वनडे मैच 3 दिसंबर (रविवार) को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे विश्व कप 2023 में जोस बटलर की कप्तानी में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली इंग्लिश टीम इस सीरीज में अच्छा खेल दिखाना चाहेगी। वेस्टइंडीज की टीम शाई होप के नेतृत्व में कड़ी चुनौती देने का प्रयास करेगी। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है इंग्लिश टीम
वनडे विश्व कप में टीम का हिस्सा रहे कई इंग्लिश खिलाड़ी इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। अब तक 6 वनडे खेल चुके गस एटकिंसन युवा तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर सकते हैं। उनके अलावा ब्रायडन कार्से दूसरे प्रमुख तेज गेंदबाज हो सकते हैं। संभावित एकादश: जैक क्रॉली, बेन डकेट, फिल साल्ट, ओली पोप, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), विल जैक्स, सैम कर्रन, ब्रायडन कार्से, रेहान अहमद और गस एटकिंसन।
ऐसी हो सकती है वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
मेजबान कैरेबियाई टीम से मध्यक्रम के बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड और तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं। 25 वर्षीय रदरफोर्ड वेस्टइंडीज से 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं, लेकिन 50 ओवर प्रारूप में उन्होंने अपना डेब्यू नहीं किया है। संभावित एकादश: शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाजे, रोस्टन चेज, शिमरोन हेटमायर, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, यानिक कारिया, मैथ्यू फोर्ड और ओशाने थॉमस।
दोनों टीमों के एक-दूसरे खिलाफ वनडे क्रिकेट में आंकड़े
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब तक 102 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। इनमें से 44 मुकाबलों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 52 मैच जीते हैं। इस दौरान 6 मैच बेनतीजा भी रहे। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों के बीच 44 वनडे मैच खेले गए हैं। वेस्टइंडीज ने इनमें से 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की और इंग्लैंड ने 17 मैचों में बाजी मारी। इस बीच 4 मैच बेनतीजा भी रहे।
मैच में बन सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
बटलर ने अपने वनडे करियर में अब तक 39.68 की औसत के साथ 4,961 रन बनाए हैं। वह वनडे क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे कर सकते हैं। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सिर्फ 5वें बल्लेबाज बनेंगे। होप (4,940) वनडे क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे करने से सिर्फ 60 रन ही दूर हैं। विस्फोटक बल्लेबाज हेटमायर वनडे क्रिकेट में 1,500 रन पूरे करने के लिए केवल 29 रन ही दूर हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान) और शाई होप। बल्लेबाज: शिमरोन हेटमायर, हैरी ब्रूक, ब्रेंडन किंग और जैक क्रॉली। ऑलराउंडर्स: सैम कर्रन (उपकप्तान) और रोस्टन चेज। गेंदबाज: अलजारी जोसफ, गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्से। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 3 दिसंबर (रविवार) को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से 'फैन कोड' एप पर लाइव देख सकते हैं।