वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट: जो रूट ने लगाया शानदार शतक, ऐसा रहा पहला दिन
वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिजटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 244/3 का स्कोर बना लिया है। स्टम्प्स तक इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (119*) शतक लगाने के बाद क्रीज पर बने हुए हैं। दूसरी तरफ मेजबान टीम से वीरसामी पर्मौल, जेसन होल्डर और जेडेन सील्स ने एक-एक विकेट लिए हैं। आइए पहले दिन इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
लंच तक इंग्लैंड ने गंवाया एक विकेट
पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले जैक क्रौली अपना खाता भी नहीं खोल सके और इंग्लैंड को पहला झटका चार के स्कोर पर लग गया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान जो रूट ने सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस के साथ लंच तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। पहले सत्र की समाप्ति तक इंग्लैंड का स्कोर क्रौली के विकेट के नुकसान पर 47 रन रहा।
दूसरा सत्र रहा इंग्लैंड के नाम
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे लीस अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और लंच के बाद 30 रन बनाकर आउट हुए। बता दें पहले टेस्ट की दोनों पारियों में लीस ने 4 और 6 के स्कोर किए थे। लीस और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 76 रन जोड़े। हालांकि, कप्तान रूट ने एक छोर से टिककर बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया। दूसरे सत्र की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 136/2 का स्कोर बनाया।
तीसरे सत्र में रूट ने लगाया शतक
एक छोर से टिक चुके रूट ने तीसरे सत्र के दौरान अपने अर्धशतक को शतक में तब्दील किया। उन्हें दूसरे छोर से डेन लॉरेंस का अच्छा साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 250 के करीब पहुंचाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे लॉरेंस शतक से चूक गए और 91 रन बनाकर आउट हुए। पहले दिन के खेल की समाप्ति तक रूट 246 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 119 रन बनाकर नाबाद हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रूट ने अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक पूरा किया है। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। उनसे ज्यादा टेस्ट शतक वाले इंग्लिश खिलाड़ी सिर्फ एलिस्टर कुक (33) हैं।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
बाएं हाथ के स्पिनर वीरसामी ने सबसे ज्यादा 22 ओवर किए और 61 रन देकर एलेक्स लीस का विकेट लिया। तेज गेंदबाज जेडेन सील्स ने 16 ओवर में 30 रन देकर क्रौली के रूप में एक विकेट चटकाया। अनुभवी जेसन होल्डर ने 18.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 52 रन देकर लॉरेंस के रूप में इकलौता विकेट लिया। इनके अलावा केमार रोच और अलजारी जोसेफ कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।