वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 3 दिसंबर से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच एंटीगुआ (3 और 6 दिसंबर) में और तीसरा मैच बारबाडोस (9 दिंसबर) में खेला जाएगा। वनडे विश्व कप 2023 के बाद यह इंग्लैंड की पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया था। आइए टीमों के हेड टू हेड वनडे आंकड़ों और बड़े रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं।
दोनों टीमों एक-दूसरे खिलाफ वनडे क्रिकेट में आंकड़े
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब तक 102 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। इनमें से 44 मुकाबलों में वेस्टइंडीज को जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 52 मैच जीते हैं। इस दौरान 6 मैच बेनतीजा भी रहे। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों के बीच 44 वनडे मैच खेले गए हैं। वेस्टइंडीज ने इनमें से 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की और इंग्लैंड ने 17 मैचों में बाजी मारी। इस बीच 4 मैच बेनतीजा भी रहे।
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
वेस्टइंडीज की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल ने सर्वाधिक वनडे रन बनाए। उन्होंने 36 मैचों में 251.00 की औसत और 96.16 की स्ट्राइक रेट से 1,632 रन बनाए हैं। गेल दोनों टीमों में से 1,500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड की ओर से पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 32 मैचों में 30.37 की औसत और 54.44 की स्ट्राइक रेट से 881 रन बनाए हैं।
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने 26 मैच में 19.86 की औसत और 3.53 की इकॉनमी रेट से 41 विकेट झटके थे। इसी तरह इंग्लैंड की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज है। एंडरसन ने 21 मैचों में 28.40 की औसत और 5.50 की इकॉनमी रेट से 32 विकेट अपनी झोली में डाले थे।
इंग्लैंड के खिलाड़ी बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (4,961) वनडे क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे करने से सिर्फ 39 रन ही दूर हैं। इसके अलावा बटलर (388) वेस्टइंडीज के खिलाफ 500 वनडे रन भी पूरे कर सकते हैं। स्टार ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को वनडे क्रिकेट में 500 रन पूरे करने के लिए केवल 4 रनों की दरकार है। युवा खिलाड़ी सैम कर्रन वनडे क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
शाई होप (4,940) वनडे क्रिकेट में अपने 5,000 रन पूरे करने से सिर्फ 40 रन ही दूर हैं। इसके अलावा होप (327) इंग्लैंड के खिलाफ 500 वनडे रन भी पूरे कर सकते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर वनडे क्रिकेट में 1,500 रन पूरे करने के लिए केवल 29 रन ही दूर हैं। अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रोवमन पॉवेल को वनडे क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने के लिए 21 रन ही चाहिए।