वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड: पहले टी-20 मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज मंगलवार (12 दिसंबर) से बारबाडोस में शुरू होने जा रही है।
शनिवार को ही समाप्त हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम टी-20 में हार का हिसाब चुकता करना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
वेस्टइंडीज
काफी संतुलित नजर आ रही है वेस्टइंडीज टीम
वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कप पाने के बाद से वेस्टइंडीज ने अपने खेल में काफी सुधार किया है।
अब टीम का पूरा ध्यान अगले साल घर में होने वाले टी-20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करने पर है। आंद्रे रसेल की 2 साल बाद टीम में वापसी से टीम मजबूत होगी।
संभावित एकादश: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ।
इंग्लैंड
टी-20 सीरीज में वापसी का प्रयास करेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम वनडे विश्व कप के दौरान से ही लय से भटकी हुई नजर आ रही है। वनडे सीरीज में भी टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। अब टीम अपनी प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ते हुए टी-20 सीरीज में वापसी का प्रयास करना चाहेगी।
संभावित एकादश: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), विल जैक्स, फिल साल्ट, मोइन अली, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, टाइमल मिल्स और रीस टोपली।
हेड टू हेड
वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड टी-20 मैचों के आंकड़े
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच अब तक अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं।
वेस्टइंडीज टीम इनमें से 14 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। दूसरी ओर इंग्लैंड ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है।
वेस्टइंडीज की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं। यहां वेस्टइंडीज ने 7 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने भी 6 मैचों में बाजी मारी है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
निकोलस पूरन ने पिछले 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 255 रन बनाए हैं। जोस बटलर ने पिछले 9 मैच में 298 रन बनाए हैं।
रोमारियो शेफर्ड ने पिछले 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। आदिल राशिद ने पिछले 10 मैचों में 9 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर और निकोलस पूरन (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: शिमरोन हेटमायर, ब्रेंडन किंग (कप्तान), हैरी ब्रूक और विल जैक्स।
ऑलराउंडर्स: लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड।
गेंदबाज: आदिल राशिद, रीस टोपली और अल्जारी जोसेफ।
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 क्रिकेट मैच 12 दिसंबर (मंगलवार) को बारबाडोस के किंग्सटन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार तड़के 3:30 बजे से फैन कोड ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।