वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पहला टेस्ट: क्रौली के शतक से इंग्लैंड को बढ़त, ऐसा रहा चौथा दिन
क्या है खबर?
एंटीगुआ में जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं और फिलहाल 153 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। स्टम्प्स तक क्रीज पर शतक लगा चुके जैक क्रौली (117) और कप्तान जो रूट (84) बने हुए हैं।
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 311 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 375 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की पारी
पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज ने बनाई बढ़त
कल के स्कोर 373/9 से आगे खेलने उतरी वेस्टइंडीज आज 375 पर सिमट गई और पहली पारी के आधार पर 64 रनों की बढ़त हासिल की। वेस्टइंडीज से बोनर ने सर्वाधिक 123 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान ब्रैथवेट (55) और अनुभवी होल्डर (45) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
दूसरे तरफ इंग्लैंड से बेन स्टोक्स, क्रैग ओवरटन और जैक लीच के खाते में दो-दो विकेट आए। वहीं मार्क वुड, डेन लॉरेंस और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला।
शतक
जैक क्रौली ने लगाया दूसरा शतक
दूसरी पारी में इंग्लैंड ने एलेक्स लीस (6) का विकेट सिर्फ 24 के स्कोर पर गंवा दिया। अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे एलेक्स लगातार दूसरी पारी में भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
खराब शुरुआत के बाद सलामी बल्लेबाज जैक क्रौली ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक 181 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने स्टम्प्स तक 200 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 117 रन बना लिए हैं।
अर्धशतक
रूट ने खेली अर्धशतकीय पारी
इंग्लिश कप्तान रूट ने अपने टेस्ट करियर का 54वां अर्धशतक लगाया और क्रौली का अच्छा साथ निभाया।
स्टम्प्स तक रूट 158 गेंदों में छह चौकों की मदद से 84 रन बना चुके हैं और अपने टेस्ट करियर के 24वें शतक के बेहद करीब हैं।
रूट और क्रौली की जोड़ी ने चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरे विकेट के लिए 193 रनों की बड़ी साझेदारी कर ली है और मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
जानकारी
रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरे किए अपने 1,000 रन
रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। उनके अब कैरेबियाई टीम के विरुद्ध 12 टेस्ट में 57.22 की औसत से 1,030 रन हो गए हैं।