वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश: आंकड़ों में जानें टी-20 सीरीज का प्रीव्यू, बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को 2-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद वेस्टइंडीज अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरु करने वाली है। वेस्टइंडीज ने इस सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। इस सीरीज में वेस्टइंडीज के कई दिग्गज खिलाड़ियों को साइड किया गया है। बांग्लादेश भी वापसी की पूरी कोशिश करेगी। आइए आंकड़ों में जानते हैं इस सीरीज का प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में खेले तीन में से दो मैच गंवाए हैं और एक का परिणाम नहीं निकला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने पांच मैच जीते हैं और बांग्लादेश ने सात गंवाए हैं।
दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों में महमुदुल्लाह ने बनाए हैं सबसे अधिक रन
महमुदुल्लाह दोनों देशों के बीच खेले गए टी-20 मैचों में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 52.60 की औसत के साथ 263 रन बनाए हैं। तमीम इकबाल ने भी 255 रन बनाए हैं। मार्लोन सैमुअल्स (226) ने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे अधिक रन बनाए हैं। एक्टिव खिलाड़ियों में रोवमैन पॉवेल (150) ने काफी रन बनाए हैं। शे होप ने एक सीरीज में सबसे अधिक 114 रन बनाए हैं।
शाकिब ने लिए हैं सबसे अधिक विकेट
ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दोनों देशों के बीच खेले गए मैचों में सबसे अधिक 19 विकेट लिए हैं। शाकिब का औसत 14.63 का रहा है। मुस्तफिजुर रहमान ने दूसरे सबसे अधिक 15 विकेट चटकाए हैं। शाकिब एक सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे अधिक आठ विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। कीमो पॉल ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक 13 और एक सीरीज में सर्वाधिक सात विकेट लिए हैं।
पूरन पूरे कर सकते हैं 1,200 रन
निकोलस पूरन ने 27.24 की औसत के साथ 1,193 रन बनाए हैं। वह 1,200 रन पूरे कर सकते हैं और ऐसा करने वाले केवल सातवें कैरेबियन बल्लेबाज बन सकते हैं। वह ड्वेन ब्रावो (1,255) को पीछे छोड़कर वेस्टइंडीज के लिए छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन सकते हैं। रोवमैन पॉवेल (619) सबसे छोटे फॉर्मेट में अपने 700 रन पूरे कर सकते हैं।
शाकिब बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
शाकिब ने 22.44 की औसत के साथ 1,908 रन बनाए हैं। वह महमुदुल्लाह (2,002) के बाद इस फॉर्मेट में 2,000 रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। वह टी-20 में 2,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 17वें बल्लेबाज बन सकते हैं। वह इस फॉर्मेट में 2,000 रन और 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं। शाकिब ने इस फॉर्मेट में 119 विकेट लिए हैं।