बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में हराया, पहली बार सीरीज में किया क्लीन स्वीप
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में लिटन दास की टीम को 80 रन से जीत मिली है। इसी के साथ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में उसने कैरिबियाई टीम पर क्लीन स्वीप कर दिया है। यह पहला मौका है जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किसी टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। बांग्लादेश ने 189/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज 109 रन पर ऑलआउट हो गई।
मुकाबले का लेखा-जोखा
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एक समय टीम के 3 बल्लेबाज 65 रन पर पवेलियन में थे। जेकर अली ने अकेले पारी संभाली और उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 72 रन बनाए। मेंहदी हसन मिराज ने उनका अच्छा साथ निभाया और 29 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रिशाद हुसैन ने 3 विकेट झटके।
जेकर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा अर्धशतक
जेकर के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का यह दूसरा अर्धशतक है। यह उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है। उन्होंने अपनी 72* रन की पारी में 3 चौके और 6 छक्के भी लगाए। उनकी स्ट्राइक रेट 175.61 की रही। जेकर ने अब तक 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 20 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 28.76 की औसत और 122.22 की स्ट्राइक रेट से 374 रन बनाने में सफल रहे हैं।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने किया कमाल
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया। तस्कीन अहमद ने 3.4 ओवर गेंदबाजी की और 30 रन देकर 2 विकेट लिए। मेंहदी हसन ने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। तंजीम हसन साकिब और हसन महमूद को 1-1 सफलता मिली। 3 विकेट लेने वाले रिशाद ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च किए।
वेस्टइंडीज हारी लगातार तीसरी टी-20 सीरीज
वेस्टइंडीज के लिए इस टी-20 सीरीज में कुछ अच्छा नहीं रहा है। रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में यह टीम पिछली 3 सीरीज हार चुकी है। इससे पहले उनको इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 3-1 और श्रीलंका ने 2-1 से हराया था। बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से हार मिली थी। इसके बाद उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को 7 रन से जीता और दूसरे टी-20 में उसे 27 रन से जीत मिली थी।