
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 में जेक फ्रेजर-मैक्गर्क को मिलाा मौका, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मैट शॉर्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी-20 नहीं खेलेंगे। अभ्यास सत्र के दौरान उन्हें तिरछी मांसपेशियों में खिंचाव हुआ, जिसके बाद वे इलाज के लिए घर लौट गए। उनकी जगह जेक फ्रेजर-मैक्गर्क पारी की शुरुआत करेंगे, जो स्पेंसर जॉनसन के हटने के बाद देर से टीम में शामिल हुए थे। किंग्स्टन में 21 जुलाई (भारतीय समयानुसार) को पहला मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने अपनी अंतिम एकादश की घोषणा कर दी है।
टीम
पहले टी-20 मुकाबले के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस और एडम जैम्पा। मिच ओवेन तय योजना के अनुसार मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उनका पहला मुकाबला होगा। टीम डेविड हैमस्ट्रिंग के कारण पहले मुकाबले के लिए आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में कोनोली सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
आंकड़े
फ्रेजर-मैक्गर्क के आंकड़ों पर एक नजर
फ्रेजर-मैक्गर्क ने पिछली गर्मियों में 29 गेंदों में लिस्ट-A का रिकॉर्ड शतक लगाकर शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, उसके बाद वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वे सिर्फ 113 रन ही बना पाए हैं। मेजर लीग क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां उन्होंने 11 मैचों में 25 की औसत और 169.75 की स्ट्राइक रेट से 275 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया अब उनके दमदार शुरुआत करने की क्षमता पर भरोसा जता रहा है।
वापसी
कब होगी शॉर्ट की वापसी?
शॉर्ट 10 अगस्त से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ घरेलू सफेद गेंद की सीरीज में वापसी कर सकते हैं। उनकी चोट और स्टार खिलाड़ी ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की अनुपस्थिति ने अगले साल टी-20 विश्व कप से पहले नए खिलाड़ियों के लिए मौके खोले हैं। किंग्स्टन में ऑस्ट्रेलिया का तेज आक्रमण ड्वार्शुइस, एबॉट और एलिस संभालेंगे, जबकि जैम्पा एकमात्र विशेषज्ञ स्पिनर होंगे।
बयान
कप्तान मार्श ने क्या दिया बयान
कप्तान मार्श जो फ्रेजर-मैकगर्क के साथ पारी की शुरुआत करेंगे ने जीत के साथ खिलाड़ियों के विकास पर भी जोर दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी किया, जिसमें मार्श ने कहा, "सबसे पहले हम ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और सीरीज जीतने के लिए आए हैं। हमारी केवल यही सोच है।" मार्श ने टीम के इरादे स्पष्ट किए। बदली हुई ऑस्ट्रेलिया टीम इस सीरीज में 5 मुकाबले खेलने वाली है।