
ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टी-20 में वेस्टइंडीज को हराते हुए सीरीज क्लीन स्वीप की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पांचवें और आखिरी टी-20 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 3 विकेट से हराते हुए सीरीज को क्लीन स्वीप किया। वार्नर पार्क में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती ऑस्ट्रेलियाई टीम
कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 32 रन पर अपने 3 विकेट खो दिए। इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड (35) और शिमरोन हेटमायर (52) ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 25 रन तक अपने शीर्षक्रम के 3 विकेट खो दिए थे। ऐसे में संकट की घड़ी में कैमरून ग्रीन (32), टिम डेविड (30) और मिचेल ओवन (37) ने उम्दा पारियां खेलते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई।
आंकड़े
100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने जैम्पा
एडम जैम्पा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मैच खेला। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी बने। उनसे पहले डेविड वार्नर, आरोन फिंच, और ग्लेन मैक्सवेल ऐसा कर चुके हैं। जैम्पा ने अपने 100वें मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 20 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उनके नाम 21.13 की औसत के साथ 125 विकेट हो गए हैं।
हेटमायर
हेटमायर ने लगाया अपना छठा अर्धशतक
हेटमायर ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए 52 रन की पारी खेली। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 3 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए। उनके नाम अब 69 मैचों की 59 पारियों में 20.59 की औसत और 126.08 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,112 रन हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 81 रन है।
ग्रीन
ग्रीन बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
ग्रीन इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। उन्होंने 5 पारियों में 164 की स्ट्राइक रेट के साथ 205 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 56* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए। उन्होंने सीरीज के पहले, दूसरे और चौथे टी-20 में अर्धशतक लगाए। उनके अलावा किसी अन्य बल्लेबाज ने सीरीज में 200 रन का आंकड़ा नहीं छूआ। वेस्टइंडीज के शाई होप ने 185 रन बनाए।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया ने की क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली पहली टीम बन गई। इससे पहले हुई टेस्ट सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।