श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज: वनडे सीरीज की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 20 अक्टूबर से होने वाला है। सीरीज के सभी मुकाबले पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप और श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलांका होंगे। दोनों टीमों के बीच हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से जीत मिली थी।
आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच बराबरी का रहा है मुकाबला
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 64 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से 30 में श्रीलंका को जीत मिली है और 31 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं। 3 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
श्रीलंका की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 17 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। 12 मैच में श्रीलंका को जीत मिली है। 3 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
टीम
वनडे सीरीज के लिए हैं ऐसी हैं दोनों टीमें
श्रीलंका की टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), निशान मदुष्का (विकेटकीपर), दुनिथ वेलालगे, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका और मोहम्मद शिराज।
वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान/विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ (उप-कप्तान), ज्वेल एंड्रयू (विकेटकीपर), एलिक अथानाज़े, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।
रन
दोनों टीमों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
श्रीलंका के लिए सनथ जयसूर्या ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
उन्होंने 30 मैचों की 30 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 922 रन बनाए थे। अर्जुन राणातुंगा के बल्ले से 22 मैच में 50.40 की औसत से 756 रन निकले थे।
वेस्टइंडीज के लिए ब्रायन लारा ने सबसे ज्यादा 25 मैच में 48.78 की औसत से 1,122 रन बनाए थे। शिवनारायण चंद्रपॉल के बल्ले से 20 मैच में 680 रन निकले थे।
विकेट
इन खिलाड़ियों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
मुथैया मुरलीधरन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 27 मैच में 34 विकेट झटके हैं।
जयसूर्या इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 30 मैच में 29 विकेट लिए थे।
कर्टनी वॉल्श वेस्टइंडीज के लिए श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 22 मैच में 25.88 की औसत से 26 विकेट लिए थे।
ओटिस गिब्सन और कार्ल हूपर के नाम 19-19 विकेट थे।
कब
कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 23 अक्टूबर और सीरीज का आखिरी वनडे मैच 26 अक्टूबर को होगा।
ये सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। सभी मैच डे-नाइट होंगे और श्रीलंका के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इन मुकाबलों को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है। इस सीरीज में श्रीलंका का पलड़ा भारी रहा है।