जनवरी में बांग्लादेश का दौरा करेगी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, जानिए पूरा शेड्यूल
वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम टीम अगले महीने बांग्लादेश का दौरा करेगी, जहां पर वह तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। मंगलवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस खबर की पुष्टि की है। वनडे सीरीज की शुरुआत 20 जनवरी से होनी है। दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 03 फरवरी से खेला जाएगा। बता दें कि कार्यक्रम के तहत कैरिबियाई टीम को 10 जनवरी को बांग्लादेश पहुंचना है।
वेस्टइंडीज बोर्ड ने दी जानकारी
बांग्लादेश के कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल पर संतुष्ट दिखा वेस्टइंडीज बोर्ड
पहले वेस्टइंडीज बोर्ड की दो सदस्यीय निरीक्षण टीम ने आगामी दौरे के लिए बांग्लादेश के कोरोना संबंधित सुरक्षा प्रोटोकॉल पर संतोष व्यक्त किया था। जिसके बाद ही इस दौरे को हरी झंडी दिखाई गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) मेहमान टीम के क्वारंटाइन अवधि को कम करने के लिए पहले ही सहमत हो चुका है। अब वेस्टइंडीज की टीम 14 दिनों के बजाय सिर्फ सात दिन के आइसोलेशन में रहेगी।
दोनों देशों ने टी-20 सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया
क्रिकेट वेस्टइंडीज छोटा दौरा करना चाहती थी, इसलिए दोनों देशों ने टी-20 सीरीज को हटाने का फैसला किया। वनडे और टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले ढाका और चटगांव में खेले जाने तय हुए हैं। कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक क्रिकेट गतिविधियां ठप्प रहने के बाद BCB देश में द्विपक्षीय सीरीज आयोजित कराने के लिए बेकरार है। इस समय बांग्लादेश में घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत बंगबंधु टी-20 कप खेला जा रहा है।
वेस्टइंडीज के बांग्लादेश दौरे का पूरा कार्यक्रम
18 जनवरी: वनडे अभ्यास मैच। 20 जनवरी: पहला वनडे, ढाका। 22 जनवरी: दूसरा वनडे, ढाका। 25 जनवरी: तीसरा वनडे, चटगांव। 28-31 जनवरी: चार दिवसीय अभ्यास मैच, चटगांव। 3-7 फरवरी: पहला टेस्ट, चटगांव। 11-15 फरवरी: दूसरा टेस्ट, ढाका।
लम्बे समय से बांग्लादेश ने नहीं खेला है अंतरराष्ट्रीय मैच
इस साल मार्च में बांग्लादेश ने पाकिस्तान जबकि मई में आयरलैंड का दौरा कोरोना के कारण रद्द किया था। इसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच सीरीज भी स्थगित कर दी गई। बांग्लादेश ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय वनडे मार्च में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।