LOADING...
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, रोस्टन चेज करेंगे कप्तानी
रोस्टन चेज करेंगे कप्तानी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, रोस्टन चेज करेंगे कप्तानी

Sep 16, 2025
10:17 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 2 अक्टूबर से मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने अपनी टीम का ऐलान किया है। रोस्टन चेज की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम में क्रेग ब्रैथवेट को जगह नहीं मिली है। वहीं, चयन समिति ने एलिक अथानाजे और टेगनारिन चंद्रपॉल को शामिल किया है। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।

मौका 

खैरी पियरे को टेस्ट टीम में मौका  

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम में 3 बदलाव हुए हैं। चंद्रपॉल और अथानाजे के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर खैरी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पियरे को वेस्टइंडीज चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में दूसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में मौका मिला है। उन्होंने चैंपियनशिप में 13.56 की औसत के साथ 41 विकेट लिए थे। वह वेस्टइंडीज से वनडे और टी-20 खेल चुके हैं।

बयान 

टीम चयन पर क्या बोले माइल्स बास्कोम्ब?

क्रिकेट निदेशक माइल्स बास्कोम्ब ने टीम को लेकर कहा, "टीम चयन के लिए हमारा दृष्टिकोण सोच-समझकर बनाया गया है। हमने प्रतिद्वंदी टीम और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है। इसलिए, खिलाड़ियों को न केवल उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है, बल्कि यह भी ध्यान में रखा गया है कि हमारे पूल में कौन से खिलाड़ी इन सतहों पर परिणाम देने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।"

टीम 

ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम 

2 अक्टूबर से पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम: रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उप-कप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टेगनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खैरी पियरे और जेडन सील्स।

गेंदबाजी 

वेस्टइंडीज दल में हैं ये स्पिन विकल्प 

भारत में होने वाले टेस्ट मैचों में स्पिनरों की अहम भूमिका होने वाली है। वेस्टइंडीज के स्पिन विभाग की कमान उप-कप्तान वारिकन, पियरे और चेज मिलकर संभालेंगे। वेस्टइंडीज की टीम की 22 सितंबर को उड़ान भरने की उम्मीद है और 24 सितंबर को टीम अहमदाबाद पहुंचेगी। केवल चेज, होप, अल्जारी और वारिकन उस वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा थे, जिसने 2018-19 में आखिरी बार भारत का दौरा किया था।