इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, आंद्रे रसेल की वापसी
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के पहले 3 मैचों के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। टीम की कमान रोवमैन पॉवेल को सौंपी गई है। टीम में स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की 2 साल बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी मैच 2021 में ICC टी-20 विश्व कप में खेला था। आइए सीरीज के लिए घोषित वेस्टइंडीज की टीम पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के जरिए अगले साल अमेरिका और खुद की संयुक्त मेजबानी में होने वाले ICC टी-20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने का प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शाई होप (उपकप्तान), रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्डे, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
रसेल की वापसी से मजबूत होगी वेस्टइंडीज टीम
रसेल की वापसी होने से वेस्टइंडीज की टीम मजबूत होगी। उसे बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी एक ठोस विकल्प मिल सकेगा। रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 67 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 19.50 की औसत से 741 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन रहा है। उनकी T-20 में स्ट्राइक रेट 156 की है। उन्होंने 34.97 की औसत से 39 विकेट भी लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 7,694 रन बनाने के साथ 408 विकेट भी लिए हैं।
डेसमंड हेन्स ने क्या दिया बयान?
वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं ने पहले 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टीम की घोषणा की है। विशेष रूप से वेस्टइंडीज अमेरिका के साथ साल 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप का मेजबान भी है। वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, "हमने एक ऐसी टीम चुनी है जो हमें लगता है कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में सफलता का सबसे अच्छा मौका देगी। हम प्रतियोगिता से पहले अपना आकलन करना जारी रखेंगे।"
टीम में हुई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी
वेस्टइंडीज टीम के वनडे कप्तान होप इस सीरीज में टीम के उपकप्तान होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में 3 विकेट लेने वाले मैथ्यू फोर्ड ने पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह दी गई है। इसी तरह जेसन होल्डर, निकोलस पूरन और काइल मेयर्स की वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद टी-20 सीरीज के लिए वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने साल 2020 में आखिरी टी-20 खेलने वाले शेरफेन रदरफोर्ड को भी वापस बुलाया है।
वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज
वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने डकवर्थ लुईस (DLS) नियम से इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लैंड ने बेन डकैट (71) के अर्धशतक की बदौलत 40 ओवर में 206/9 का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने 31.4 ओवर में 199/6 रन बना लिए थे, लेकिन उसके बाद बारिश से मैच नहीं हो सका। ऐसे में DLS नियम (188 रन का लक्ष्य) से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर ली।