भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, हेटमायर की हुई वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 27 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। टीम में शिमरोन हेटमायर और तेज गेंदबाज ओशेन थॉमस की वापसी हुई है। लेग स्पिनर यानिक कारिया और गुडाकेश मोती को भी मौका दिया गया है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज की पूरी टीम पर एक नजर
शाई होप की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। टीम विश्व कप 2023 से बाहर हो चुकी है। ऐसे में उनके पास खोने को कुछ नहीं है। वह आगे के लिए अपनी टीम तैयार करने को सोचेगी। वेस्टइंडीज की पूरी टीम- शाई होप (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान),एलिक एथनेज, यानिक कारिया, कीकी कार्टी, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइस मेयर्स, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर और ओशेन थॉमस।
साल 2021 के बाद हेटमायर की हुई वनडे टीम में वापसी
हेटमायर ने वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ 26 जुलाई, 2021 को खेला था। इसके बाद उन्हें वनडे टीम में मोका नहीं मिला। वह वेस्टइंडीज के लिए अब तक 47 वनडे मैच खेल चुके हैं। इसकी 44 पारियों में उन्होंने 35.29 की औसत और 106.4 की स्ट्राइक रेट से 1,447 रन बनाए हैं। उन्होंने 139 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
वेस्टइंडीज के चयनकर्ता ने क्या कहा?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने कहा, "हम थॉमस और हेटमायर का टीम में वापस स्वागत करते हैं। दोनों पहले टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज को कई मुकाबलों में जीत भी दिलाई है। हमारा मानना है कि वह टीम के लिए अच्छे विकल्प साबित होंगे। हेटमायर मध्यक्रम में मजबूती देंगे और फिनिशर की भूमिका भी निभाएंगे। थॉमश अपनी गति से किसी भी बल्लेबाज को मात दे सकते हैं।"
रोहित की कप्तानी में उतरेगी भारत की वनडे टीम
भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। केएल राहुल चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
सीरीज के शेड्यूल पर एक नजर
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 27 जुलाई को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 29 जुलाई को खेला जाना है। ये दोनों मुकाबले बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेले जाएंगे। आखिर में सीरीज का तीसरा वनडे 1 अगस्त को त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली जानी है। पहला मुकाबला 3 अगस्त को होगा।