इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, शिमरोन हेटमायर की हुई वापसी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 31 अक्टूबर से अपने घर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। 3 मैचों की इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने अपनी टीम का ऐलान किया है। शाई होप की कप्तानी वाली टीम में शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है। इसके साथ-साथ युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू को भी टीम में मौका मिला है। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
हेटमायर ने एक साल पहले खेला था पिछला वनडे मैच
हेटमायर लगभग एक साल बाद वनडे टीम में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपना पिछला वनडे मैच दिसंबर 2023 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। उन्होंने दिसंबर 2019 में भारत के खिलाफ शतक लगाने के बाद से इस प्रारूप में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 53 मैच खेले हैं, जिसमें 32.23 की औसत के साथ 1,515 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 5 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
ज्वेल एंड्रयू को भी मिला मौका
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज एंड्रयू को भी मौका मिला है। वह हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे मैच में खेले थे। हालांकि, उन्हें उस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था। 17 वर्षीय इस युवा बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 4 मैच खेले हैं, जिसमें 55.00 की औसत के साथ 165 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक भी अपने नाम किया है।
टीम चयन पर क्या बोले कोच डेरेन सैमी?
वेस्टइंडीज के कोच डेरेन सैमी ने कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ खेलना हमेशा एक नई चुनौती प्रदान करता है, जिसके लिए खिलाड़ी और प्रशंसक उत्सुक रहते हैं। घर पर खेलना हमेशा खास होता है, जहां स्थानीय समर्थन हर मैच में ऊर्जा लाते हैं। 2027 में वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने पर हमारी नजरें टिकी हैं। इसलिए हमने एक संतुलित टीम का चयन किया है जो इंग्लैंड के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी।"
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
वनडे सीरीज के मुकाबले क्रमशः 31 अक्टूबर, 2 नवंबर और 6 नवंबर को खेले जाएंगे। सीरीज के शुरुआती 2 मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में और तीसरा वनडे केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श जूनियर।