बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान किया है। आगामी सीरीज में दोनों टीमों की कमान निकोलस पूरन ही संभालेंगे। रोवमैन पॉवेल को टी-20 टीम का नया उप-कप्तान घोषित किया गया है। वनडे टीम के उप-कप्तान शाई होप बने रहेंगे। बता दें कैरेबियाई टीम ने हाल ही में टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती है और 02 जुलाई से टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वेस्टइंडीज की टीम पर नजर डालते हैं।
पॉवेल को उप-कप्तान बनाने पर क्या बोले मुख्य चयनकर्ता?
रोवमैन पॉवेल को लेकर मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, "हम रोवमैन के इतिहास को जानते हैं। उन्होंने पहले भी वेस्टइंडीज की कप्तानी की है और अपनी CPL फ्रेंचाइजी जमैका के कप्तान भी हैं। हमारी भूमिका भविष्य के कप्तान को भी देखने की है, जिसके लिए हमने कुछ नामों पर विचार किया है।" बता दें पॉवेल अब तक तीन वनडे में वेस्टइंडीज की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें एक में उनकी टीम जीती है।
टी-20 टीम में मैककॉय की हुई वापसी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय ने चोटों से उबरने के बाद टी-20 टीम में वापसी की है। इसके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस और ऑलराउंडर कीमो पॉल भी 13 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं। टी-20 टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उप-कप्तान), शमराह ब्रूक्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर। रिजर्व: डोमिनिक ड्रेक्स।
वनडे टीम में गुडाकेश मोती को मिला मौका
वनडे टीम में गुडाकेश मोती को मौका मिला है, जिन्होंने अब तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है। बाएं हाथ के स्पिनर मोती ने अब तक एक टेस्ट और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिया है। वनडे टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), शमराह ब्रूक्स, कीसी कार्टी, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, एंडरसन फिलिप, रोवमैन पॉवेल और जेडन सील्स।
02 जुलाई से शुरू होगी टी-20 सीरीज
इस समय कैरेबियाई टीम, बांग्लादेश की मेजबानी कर रही है। दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है, जिसे वेस्टइंडीज ने 2-0 से जीता है। वहीं 02 जुलाई से टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है, जिसके बाकी मैच 03 और 07 जुलाई को खेले जाएंगे। इसके बाद 10 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू होगी। आखिर में 13 और 16 जुलाई को क्रमशः दूसरे और तीसरे वनडे मैच खेले जाएंगे।