पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज से वेस्टइंडीज ने घटाया एक टी-20 मैच
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में से एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच कम कर दिया है। पहले के कार्यक्रम के हिसाब से दोनों टीमें पांच टी-20 मैच खेलने वाली थीं, लेकिन अब वे केवल चार मैच ही खेलेंगी। 27 जुलाई से शुरु होने के लिए शेड्यूल की गई सीरीज अब 28 जुलाई से शुरु होगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
CWI ऑफिशियल ने की पुष्टि
CWI ऑफिशियल ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने पहले टी-20 को रद्द कर दिया है और बाकी की सीरीज पहले के कार्यक्रम के हिसाब से ही खेली जाएगी। हमें वनडे सुपर लीग और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को अधिक महत्व देना है।"
क्यों हुआ पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बदलाव?
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में बदलाव इसलिए करना पड़ा है क्योंकि वेस्टइंडीज कैंप में कोरोना मामला आने के कारण वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे को स्थगित करना पड़ा था। दूसरे वनडे को 24 जुलाई को खेला गया था तो वहीं अंतिम मैच 26 जुलाई को खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हुए बदलाव के कारण वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के खिलाफ शेड्यूल में भी बदलाव करना पड़ा है।
सभी मैच खेल पाने की स्थिति में नहीं है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज का शेड्यूल काफी व्यस्त है और ऐसे में वे पाकिस्तान के खिलाफ सारे मैच नहीं खेल पाते। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की शुरुआत भी अगले महीने के अंत में होनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निवेदन पर CPL के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इसकी टक्कर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से नहीं होने पाए इसी कारण इसे थोड़ा जल्दी शुरु कराया जा रहा है।
पाकिस्तान के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज 26 जुलाई (भारत में 27 जुलाई) को समाप्त होगी। इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज की शुरुआत होगी। पहला टी-20: 28 जुलाई। दूसरा टी-20: 31 जुलाई। तीसरा टी-20: 01 अगस्त। चौथा टी-20: 03 अगस्त। पहला टेस्ट: 12-16 अगस्त। दूसरा टेस्ट: 20-24 अगस्त।