भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम घोषित, केविन सिंक्लेयर टीम में शामिल
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की सीनियर चयन समिति ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। पहले टेस्ट में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने आगामी मैच के लिए टीम में कुछ अहम बदलाव किए हैं। 13 सदस्यीय टीम में अनकैप्ड ऑफ स्पिनर केविन सिंक्लेयर को शामिल कर लिया है। उन्हें ऑलराउंडर रेमन रीफर की जगह टीम में जगह दी गई है। आइए टीम के बारे में और जानते हैं।
वेस्टइंडीज को क्यों पड़ी टीम में बदलाव की जरूरत?
पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्रों में पिछड़ती हुई दिखाई दी थी। टीम ने पहली पारी में 64 ओवर खेलकर 150 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 50 ओवर खेलकर केवल 130 रन ही बनाए थे। भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा लगभग 2 दिन तक बल्लेबाजी करने के बाद वेस्टइंडीज केवल 5 विकेट ही ले पाई थी। इसके बाद टीम की काफी आलोचना भी हुई थी।
रीफर की नाकामी से खुला सिंक्लेयर के लिए चयन का रास्ता
ऑलराउंडर रीफर को बड़ी उम्मीदों के साथ टीम में जगह दी गई थी, लेकिन वह फायदा उठाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। उन्होंने पहली पारी में 2 रन और दूसरी में 11 रन बनाए थे। इसके अलावा गेंदबाजी में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। उनकी नाकामी ने ही सिंक्लेयर के लिए टीम में चुने जाने का रास्ता साफ किया। रिफर ने 8 टेस्ट मैचों में अब तक 298 रन बनाए हैं और 3 विकेट लिए हैं।
सिंक्लेयर ने वेस्टइंडीज के लिए खेले हैं 13 अंतरराष्ट्रीय मैच
23 साल के सिंक्लेयर ने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने 7 वनडे क्रिकेट मैचों में 25.64 की औसत और 4.44 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। 6 अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैचों में 37.50 की औसत और 8.33 की इकॉनमी रेट से 4 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/23 का रहा है।
पहला टेस्ट पारी और 141 रन से हारा था वेस्टइंडीज
दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन। रिजर्व खिलाड़ी: टेविन इमलाच और अकीम जॉर्डन। पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी। दोनों ही टीमों की यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चरण की पहली सीरीज है।