Page Loader
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, ड्वेन स्मिथ की धुंआधार पारी
स्मिथ ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक (तस्वीर: Road Safety World Series)

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, ड्वेन स्मिथ की धुंआधार पारी

लेखन Neeraj Pandey
Sep 17, 2022
11:52 pm

क्या है खबर?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के नौवें मुकाबले में वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने इंग्लैंड लेेजेंड्स को आठ विकेट से हरा दिया है। यह वेस्टइंडीज की टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने रिकी क्लार्क (50*) की बदौलत 156/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने ड्वेन स्मिथ (73) की विस्फोटक पारी की बदौलत मैच अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और कुछ अन्य जरूरी बातें।

शुरुआत

बेहद खराब और धीमी रही इंग्लैंड की शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 30 रनों पर ही अपने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डैरेन मैडी और इयान बेल ने मिलकर पारी को संभाला। मैडी 23 रन बनाकर आउट हुए और उस समय टीम का स्कोर 78 रन था। मैडी ने अपनी पारी में 23 गेंदों का सामना किया। इंग्लैंड की ओर से लगातार धीमी बल्लेबाजी हो रही थी और यही कारण था कि वेस्टइंडीज की पकड़ मैच पर लगातार मजबूत हो रही थी।

रिकी क्लार्क

क्लार्क ने लगाया धुंआधार अर्धशतक

बेल ने एक छोर संभालकर खेलने का फैसला लिया तो वहीं दूसरे छोर से रिकी क्लार्क ने आंखें जमने के बाद धुंआधार बल्लेबाजी की। क्लार्क और बेल के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हुई। क्लार्क ने 25 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली जिसमें दौ चौके और पांच छक्के शामिल रहे। उनकी पारी की बदौलत ही इंग्लैंड 150 का आंकड़ा छू सकी थी।

ओपनिंग साझेदारी

वेस्टइंडीज की तरफ से हुई 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी

स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की। पहले ओवर में ड्वेन स्मिथ ने तीन तो वहीं दूसरे ओर में विलियम पर्किंस ने चार चौके लगातार अपने अंदाज साफ कर दिए थे। पहले छह ओवरों में ही इन दोनों ने 72 रनों की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को मजबूत शुरुआत दिलाई थी। दोनों ने 11.3 ओवर्स में 120 रनों की ओपनिंग साझेदारी करके वेस्टइंडीज की जीत पक्की कर दी थी।

ड्वेन स्मिथ

स्मिथ ने लगाया लगातार दूसरा अर्धशतक

42 गेंदों में 73 रनों की पारी खेलने के बाद स्मिथ पगबाधा के रूप में आउट हुए। अपनी पारी में नौ चौके और तीन छक्के लगाने वाले स्मिथ अंपायर के आउट दिए बिना ही वापस लौट गए थे। दूसरे ओपनर पर्किंस ने भी 36 गेंदों में 57 रनों की जोरदार पारी खेली। पर्किंस ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए थे। इसके बाद वह रिटायर होकर चले गए थे।