रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने बांग्लादेश को हराया, ड्वेन स्मिथ का शानदार अर्धशतक
क्या है खबर?
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज लेजेंड्स ने बांग्लादेश लेजेंड्स को छह विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम केवल 98 के स्कोर पर सिमट गई थी।
जवाब में वेस्टइंडीज ने ड्वेन स्मिथ (51) की पारी की बदौलत 15.2 ओवर्स में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मैच और कुछ अन्य जरूरी बातें।
शुरुआत
बेहद खराब रही बांग्लादेश की शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्हें दूसरे ओवर में ही पहला झटका लग गया था। 30 रनों तक बांग्लादेश के चार विकेट गिर चुके थे और उन्होंने आठ ओवर बल्लेबाजी कर ली थी।
इसके बाद आलोक कपाली (19) ने धीमान घोष के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 27 रनों की अहम साझेदारी की थी। यह बांग्लादेश के लिए मैच की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
गेंदबाजी
सैंटोकी ने चटकाए तीन विकेट
घोष ने मैच में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 22 रनों का योगदान दिया। अब्दुर रज्जाक ने अंत में 13 रनों की पारी खेली और इसकी बदौलत बांग्लादेश ने 98 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज की तरफ से क्रिस्मर सैंटोकी ने 2.4 ओवर्स में केवल सात रन खर्च करते हुए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। सुलेमान बेन और डेव मोहम्मद ने भी दो-दो विकेट अपने नाम किए थे।
ड्वेन स्मिथ
ड्वेन स्मिथ ने लगाया शानदार अर्धशतक
स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने भी 15 के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। हालांकि, दूसरे छोर से ड्वेन स्मिथ धुंआधार बल्लेबाजी कर रहे थे। स्मिथ ने नरसिंह देवनारायण के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की जिसमें नरसिंह ने केवल आठ रनों का योगदान दिया था।
स्मिथ ने 42 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 42 रन बाउंड्री के जरिए आए थे।
गेंदबाजी
अब्दुर रज्जाक ने की बांग्लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में केवल 23 रन खर्च करते हुए एक विकेट हासिल किया। वह अपनी टीम के लिए पूरे चार ओवर फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज रहे।
डोलर महमूद ने भी अच्छी गेंदबाजी की और दो ओवर में नौ रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया। अबुल हसन ने तीन ओवर में 18 रन खर्च किए।