टी-20 विश्व कप 2024 में समाप्त हुआ वेस्टइंडीज का सफर, आंकड़ों में जानिए प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप 2024 के 50वें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ डक वर्थ लुईस (DLS) नियम के तहत 3 विकेट से हार मिली। रोमांचक मुकाबले में इस शिकस्त के साथ ही कैरेबियाई टीम का सफर सुपर-8 में समाप्त हो गया। रोवमैन पॉवेल के नेतृत्व वाली टीम अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रही। इस संस्करण में वेस्टइंडीज की टीम के सफर पर आंकड़ों के जरिए नजर डालते हैं।
पहले चरण में वेस्टइंडीज ने जीते अपने चारों मैच
ग्रुप-C में मौजूद रही वेस्टइंडीज की टीम ने अपने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद अपने दूसरे मुकाबले में उसने युगांडा क्रिकेट टीम को 134 रन से करारी शिकस्त दी। अपने तीसरे मैच में कैरेबियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 13 रन से हराया। अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में इस टीम ने अफगानिस्तान को 104 रन से हराया था। ग्रुप-C से वेस्टइंडीज ने शीर्ष पर रहते हुए अगले दौरे में प्रवेश किया था।
सुपर-8 में ऐसा रहा वेस्टइंडीज का प्रदर्शन
सुपर-8 में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के साथ रखा गया था। कैरेबियाई टीम को सुपर-8 चरण के पहले मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त मिली थी। अपने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने अनुभवहीन अमेरिकी टीम को 9 विकेट से हराया था। प्रोटियाज टीम के विरुद्ध अपने तीसरे और आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
इस संस्करण में वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक रन निकोलस पूरन ने बनाए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 7 पारियों में 38.00 की औसत और 46.15 की स्ट्राइक रेट के साथ 228 रन अपने नाम किए। सलामी बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने 6 पारियों में 113.82 की स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 6 पारियों में 40.33 की उम्दा औसत के साथ 121 रन बनाए।
इन गेंदबाजों ने चटकाए सर्वाधिक विकेट
इस संस्करण में वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक विकेट अलजारी जोसेफ ने लिए। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 7 मैचों में 13.61 की औसत के साथ 13 विकेट चटकाए। अनुभवी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 7 मैचों में 12.81 की औसत और 6.99 की इकॉनमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम किए। अकील होसेन ने 5.64 की इकॉनमी रेट के साथ 9 विकेट लिए। गुडाकेश मोती ने 8 सफलताएं हासिल की।
इस संस्करण में वेस्टइंडीज से बने कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स
अकील ने युगांडा के खिलाफ मैच में 4 ओवर में केवल 11 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे। यह टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। पूरन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 98 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 2000 रन भी पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाले वेस्टइंडीज के पहले बल्लेबाज बने। पूरन ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 छक्के भी पूरे किए।