पहला टी-20: वेस्टइंडीज ने दिया 150 रनों का लक्ष्य, चहल और अर्शदीप ने लिए 2-2 विकेट
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 149/6 का स्कोर बनाया है। मेजबान टीम से रोवमैन पॉवेल ने सर्वाधिक (48) रन बनाए। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 41 रन की पारी खेली। भारत से युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 सफलताएं हासिल की। आइए वेस्टइंडीज की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले में चहल ने दिए शुरुआती झटके
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को 29 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। काइल मेयर्स (1) पारी के पांचवे ओवर में पहले विकेट के रूप में आउट हुए। उसी ओवर में ब्रैंडन किंग 28 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों बल्लेबाजों को युजवेंद्र चहल ने पवेलियन की राह दिखाई। शुरुआती 6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए।
पूरन के खेली 41 रन की पारी
मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए पूरन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और क्रीज पर आते ही चहल के ओवर में चौका और छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अक्षर पटेल के अगले ओवर की 4 गेंदों में 13 रन बटोरे। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे पूरन अर्धशतक से चूक गए और 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
पॉवेल ने खेली शानदार पारी
वेस्टइंडीज की कप्तानी कर रहे पॉवेल अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के अर्धशतक से चूक गए और 48 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया और पारी का 19वां ओवर फेंक रहे अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और इतने छक्के भी लगाए। इस बीच उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन भी पूरे किए।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 27 रन देते हुए 1 विकेट लिया। उन्होंने पूरन के रूप में इकलौती सफलता हासिल की। अर्शदीप ने अपने 4 ओवर में 7.80 की इकॉनमी रेट से 31 रन देते हुए 2 विकेट झटके। चहल के खाते में भी 2 विकेट आए। उन्होंने अपने 3 ओवर में 8.00 की इकॉनमी रेट से 24 रन दिए। कुलदीप यादव ने अपने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 1 विकेट लिया।