चौथा टी-20: वेस्टइंडीज ने भारत को दिया 179 रन का लक्ष्य, अर्शदीप-कुलदीप की उम्दा गेंदबाजी
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 178/8 का स्कोर बनाया है। वेस्टइंडीज से शिमरोन हेटमायर ने सर्वाधिक 61 रन बनाए हैं। उनके अलावा शाई होप ने 45 रन का योगदान दिया। भारत से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 38 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज की पारी पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले में गंवाए अपने 2 विकेट
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 19 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। पारी के दूसरे ओवर के दौरान काइल मेयर्स आउट हो गए। उन्होंने 7 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए। इसके बाद छठे ओवर के दौरान ब्रैंडन किंग भी पवेलियन लौट गए। उन्होंने 16 गेंदों में 18 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए।
कुलदीप ने चटकाए अहम विकेट
कुलदीप ने सातवें ओवर की पहली गेंद पर ही निकोलस पूरन का विकेट ले लिया। अच्छी फॉर्म में चल रहे पूरन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसी ओवर की पांचवी गेंद पर उन्होंने कप्तान रोवमैन पॉवेल का विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। पॉवेल ने भी सिर्फ 1 रन बनाया। पॉवरप्ले में अच्छे रन बटोरने वाली कैरेबियाई टीम का स्कोर 57 रन पर 4 विकेट हो गया।
होप और हेटमायर ने खेली शानदार पारी
नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आए होप अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के तीसरे अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 29 गेंदों में 45 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने हेटमायर के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी की। हेटमायर ने अपना पांचवा अर्धशतक लगाते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। हेटमायर 29 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
अनुभवी लेग ब्रेक गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 9 की इकॉनमी रेट से 36 रन देते हुए होप के रूप में इकलौता विकेट चटकाया। अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर में 39 रन लुटाए। इस बीच उन्होंने 1 सफलता हासिल की। कुलदीप ने अपने 4 ओवर में 26 रन देते हुए 2 विकेट लिए। मुकेश कुमार ने अपने 3 ओवर में 25 रन देते हुए 1 विकेट लिया। हार्दिक को कोई सफलता नहीं मिली।