LOADING...
ट्रैफिक में फंसी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हुई देरी
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ट्रैफिक में फंसने से तीसरे वनडे में हुई देरी (तस्वीर: एक्स/@ECB_cricket)

ट्रैफिक में फंसी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में हुई देरी

Jun 03, 2025
05:39 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच मंगलवार (3 जून) को खेले जाने वाले वनडे सीरीज के तीसरे मैच में देरी हो गई है। दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम होटल से मैदान के लिए निकली, लेकिन वह बीच रास्ते में ट्रैफिक में फंस गई। ऐसे में उसके समय पर मैदान पर नहीं पहुंचने के कारण मैच में देरी हो गई। इसके बाद मैच के समय में बदलाव किया गया है। अब वेस्टइंडीज टीम के पहुंचने पर टॉस होगा।

मुकाबला

बिना ओवर की कटौती के खेला जाएगा मुकाबला 

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का टॉस स्थानीय समयानुसार दोपहर साढे 12 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे) होना था, लेकिन वेस्टइंडीज टीम के ट्रैफिक में फंसने से यह समय पर नहीं हो सका। अब टीम के पहुंचने पर स्थानीय समयानुसार दोपहर 01:10 बजे टॉस होगा और पहली गेंद दोपहर 01:10 बजे फेंकी जाएगी। यह पूरे 50 ओवर का मैच होगा और इसमें कोई ओवर कटौती लागू नहीं होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो

सीरीज

इंग्लैंड ने सीरीज में ले रखी है 2-0 की अजेय बढ़त

इस सीरीज में इंग्लैंड टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले रखी है। 29 मई को खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में इंग्लैंड टीम ने 238 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इसी तरह 1 जून को खेले गए दूसरे वनडे में टीम ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने नाबाद 166 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।