Page Loader
The 6IXTY: वेस्टइंडीज क्रिकेट आयोजित करेगा 60 गेंद वाला टूर्नामेंट, जानें अहम बातें
तस्वीर: www.windiescricket.com

The 6IXTY: वेस्टइंडीज क्रिकेट आयोजित करेगा 60 गेंद वाला टूर्नामेंट, जानें अहम बातें

लेखन Neeraj Pandey
Jun 23, 2022
04:27 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट की दुनिया में अक्सर नई चीजें देखने को मिलती रहती हैं और खेल के कई प्रारूप बनाए जा चुके हैं। टेस्ट और वनडे के बाद टी-20 ने अपनी स्थाई जगह हासिल कर ली है और 10 ओवरों का क्रिकेट भी अस्तित्व बनाने की कोशिश कर रहा है। क्रिकेट वेस्टइंडीज और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) ने मिलकर अब 10 ओवरों का नया टूर्नामेंट लॉन्च किया है जिसके नियम काफी अलग होंगे। आइए जानते हैं इसकी अहम बातें।

पावरप्ले

पावरप्ले के लिए बनाया गया है अनोखा नियम

इस टूर्नामेंट में खेलने वाली टीमों के पास छह विकेट होंगे जबकि पारंपिक तौर पर क्रिकेट में 10 विकेट होते हैं। मैच में दो ओवर का पावरप्ले होगा, लेकिन बल्लेबाजी टीम एक अतिरिक्त ओवर अनलॉक कर सकेगी। अतिरिक्त पावरप्ले का ओवर अनलॉक करने के लिए टीमों को शुरुआती दो ओवरों में दो छक्के लगाने होंगे। अतिरिक्त पावरप्ले का ओवर 3-9 ओवर के बीच में लिया जा सकेगा।

गेंदबाजी छोर

एक ही छोर से फेंके जाएंगे लगातार पांच ओवर

पारंपिक तौर पर हर ओवर के बाद छोर बदला जाता है, लेकिन इस टूर्नामेंट में एक ही छोर से लगातार पांच ओवर फेंके जाएंगे। छठे ओवर से छोर बदला जाएगा। यदि कोई टीम तय समय में अपने पूरे 10 ओवर्स नहीं फेंक पाती है तो उन्हें इसकी सजा दी जाएगी। सजा के तौर पर आखिरी छह गेंदों के लिए फील्डिंग कर रही टीम से एक खिलाड़ी कम कर दिया जाएगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज

CPL की बजाय इस टूर्नामेंट में बोर्ड के पास रहेगी अधिक शक्ति

क्रिकेट वेस्टइंडीज टी-10 प्रतियोगिता शुरु करने वाला पहला फुल मेंबर बोर्ड बना है। CPL प्राइवेट टूर्नामेंट में है और इसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का शेयर बेहद कम है। हालांकि, नई लीग में बोर्ड की भूमिका काफी अहम रहेगी क्योंकि इसके अधिकतर शेयर बोर्ड के पास है। CPL को केवल इवेंट के मैनेजमेंट के लिए रखा गया है। हालिया समय में कई कैरेबियन बोर्ड्स ने टी-10 प्रतियोगिता का आयोजन किया है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

2017 में अबू धाबी टी-10 लीग के रूप में 10 ओवर के फॉर्मेट का पहला टूर्नामेंट खेला गया था। लीग की शुरुआत में छह टीमों ने हिस्सा लिया था और फिर बाद में इसे बढ़ाकर आठ टीमों का कर दिया गया था।