वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप, ये बने रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को डक वर्थ लुईस (DLS) नियम की मदद से 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। दिलचस्प रूप से वेस्टइंडीज ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ लगातार दूसरी बार टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। आइए इस सीरीज में सर्वाधिक रन, सर्वाधिक विकेट और अन्य अहम रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने इस तरह से जीता तीसरा टी-20 मैच
पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके चलते मैच 13 ओवरों का कर दिया गया। त्रिनिडाड में खेले गए मैच में मेहमान टीम ने 13 ओवर के बाद ट्रिस्टन स्टब्स की पारी (40) की मदद से 108/4 का स्कोर बनाया। DLS नियम से मेजबान टीम को 13 ओवर में 116 रन का नया लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 9.2 ओवर में हासिल किया। वेस्टइंडीज से शाई होप ने नाबाद 42 रन बनाए।
होप बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
होप को सीरीज में जोरदार प्रदर्शन करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। उन्होंने 3 पारियों में 67.00 की औसत और 163.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 134 रन बनाए। इस सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 51, 41 और नाबाद 42 रन रहे। उनसे ज्यादा रन सिर्फ स्टब्स ने बनाए। इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने अपनी 3 पारियों में 48.00 की औसत और 177.78 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए।
रोमारियो शेफर्ड ने चटकाए सीरीज में सर्वाधिक विकेट
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने सीरीज में सर्वाधिक विकेट हासिल किए। उन्होंने 3 मैचों में 11.33 की उम्दा औसत के साथ 6 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज मैथ्यू फोर्ड ने प्रभावित किया। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 16.00 की औसत से 5 विकेट लिए। शमर जोसेफ ने भी 5 सफलताएं हासिल की। दक्षिण अफ्रीका से ओट्टनील बार्टमैन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 मैचों में कुल 4 विकेट लिए।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने पूरन
निकोलस पूरन ने इस सीरीज में 3 पारियों में 59.50 की औसत और 205.17 की स्ट्राइक रेट से 119 रन बनाए। इस बीच उन्होंने कुल 12 छक्के भी लगाए। इस सीरीज के दौरान वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 144 छक्के लगा लिए हैं। उनसे आगे इस सूची में सिर्फ रोहित शर्मा (205) और मार्टिन गुप्टिल (173) ही हैं।
वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीती
वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरी टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया। इससे पहले मई 2024 में अपने घर पर खेलते हुए कैरेबियाई टीम ने प्रोटियाज टीम को 3-0 से हराया था। इसके साथ-साथ वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीती है। अब तक दोनों देशों के बीच कुल 7 टी-20 सीरीज खेली गई है, जिसमें से 4 वेस्टइंडीज ने और 2 दक्षिण अफ्रीका ने जीती हैं। इस बीच 1 सीरीज ड्रॉ रही हैं।
वेस्टइंडीज ने ब्रायन लारा स्टेडियम में सफलतापूर्वक हासिल किया अपना सबसे बड़ा लक्ष्य
दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज ने 17.5 ओवर में 176/3 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल किया। यह ब्रायन लारा स्टेडियम में वेस्टइंडीज द्वारा सफलतापूर्वक हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है।