Page Loader
ऑस्ट्रेलिया से 27 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज की आपात बैठक, ये दिग्गज होंगे शामिल
वेस्टइंडीज को शर्मनाक हार मिली थी (तस्वीर: एक्स/@windiescricket)

ऑस्ट्रेलिया से 27 रन पर सिमटने के बाद वेस्टइंडीज की आपात बैठक, ये दिग्गज होंगे शामिल

Jul 16, 2025
09:42 am

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से तीसरे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड और ब्रायन लारा शामिल होंगे। जमैका टेस्ट में वेस्टइंडीज 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 27 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की दूसरी पारी महज 14.3 ओवर ही चली। यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे कम स्कोर है, पहले स्थान पर न्यूजीलैंड (26 रन) की टीम है।

बयान

बोर्ड ने जारी किया बयान 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के बाद बोर्ड के अध्यक्ष किशोर शैलो ने मंगलवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "तुरंत प्रभाव से मैंने क्रिकेट रणनीति और अंपायरिंग समिति के चेयरमैन को निर्देश दिया है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज, खासतौर पर आखिरी मैच की समीक्षा के लिए आपात बैठक बुलाई जाए।" बोर्ड इस हार को बेहद गंभीरता से ले रहा है और टीम के प्रदर्शन पर गहराई से विचार करने की तैयारी में है।

भविष्य

इस कारण लिया गया ये फैसला 

शैलो ने आगे कहा, "चर्चा को मजबूत बनाने के लिए मैंने महान खिलाड़ियों को आमंत्रित किया है। ये दिग्गज पहले से समिति में शामिल शिवनारायण चंद्रपॉल, डेसमंड हेन्स और इयान ब्रैडशॉ के साथ बैठक का हिस्सा होंगे। शैलो ने आगे कहा, "यह बैठक सिर्फ औपचारिक नहीं है। ये वे लोग हैं जिन्होंने हमारे सुनहरे दौर को गढ़ा है। उनके अनुभव से भविष्य की दिशा तय की जाएगी और उनसे आगे के लिए ठोस सुझाव लिए जाएंगे।"

युवा

टीम निर्माण के दौर से गुजर रही है- शैलो 

शैलो ने स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में हार खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए कई नींद हराम करने वाली रातें लेकर आएगा। उन्होंने कहा, "निराशा स्वाभाविक है, लेकिन हमें इस पल को अपनी पूरी यात्रा की परिभाषा नहीं बनने देना चाहिए। टीम निर्माण के दौर से गुजर रही है, हम नई पीढ़ी में निवेश कर रहे हैं और उस जुनून को फिर से जगा रहे हैं जिसने वेस्टइंडीज क्रिकेट को कभी विश्वशक्ति बनाया था।"

चुनौती

खिलाड़ी फ्रेंचाइजी क्रिकेट को दे रहे प्राथमिकता 

वेस्टइंडीज ने 1970 और 1980 के दशक में टेस्ट क्रिकेट पर राज किया था, लेकिन अब टीम गिरावट के दौर से गुजर रही है। मौजूदा समय में वेस्टइंडीज टेस्ट रैंकिंग में 8वें स्थान पर है। हाल के सालों में टीम लगातार मजबूत प्लेइंग इलेवन उतारने में नाकाम रही है, क्योंकि कई खिलाड़ी टेस्ट के बजाय फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं। अब वेस्टइंडीज की अगली चुनौती अक्टूबर में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज है।