
वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का घर में शर्मनाक रिकॉर्ड रहा बरकरार, जानिए दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम पर खेले गए टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा जमा लिया। इस हार से दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने का सपना एक बार फिर से अधूरा ही रह गया।
आइए सीरीज में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता तीसरा मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे।
प्रोटियाज की ओर से रीजा हैंड्रिक्स (83) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 214 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम ने अंतिम गेंद पर 8 विकेट खोकर 220 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज से रोमारियो शेपर्ड ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से लुंगी एनगिडी, रबाडा और नोर्खिया ने 1-1 विकेट लिए।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रोटियाज का घर में शर्मनाक रिकॉर्ड
टी-20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक समझी जाने वाली वेस्टइंडीज टीम ने प्रोटियाज के खिलाफ उसी के घर में अब तक तीन द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली है।
दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच 2007-2008 में खेली गई गई 2 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
2014-2015 में खेली गई 3 मैचों की सीरीज पर वेस्टइंडीज ने 2-1 से कब्जा जमाया था। अब एक बार फिर से मेहमानों ने अपना प्रभाव दिखाते हुए सीरीज जीत ली।
रिपोर्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में सफल है दक्षिण अफ्रीका
वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में भले ही दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड खराब हो, लेकिन ये टीम जैसे ही वेस्टइंडीज में खेलती है तो इसका खेल पूरी तरह से बदल जाता है।
प्रोटियाज ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ उसके घर में 2 टी-20 सीरीज खेली है और दोनों जीती है।
पहली बार 2009-2010 के दौरे पर खेली गई 2 मैच की सीरीज प्रोटियाज ने 2-0 से जीती थी। इसके बाद 2020-2021 में 5 मैच की सीरीज 3-2 से जीती थी।
रिपोर्ट
सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की टी-20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत
सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज टीम को हराते हुए रिकॉर्ड जीत हासिल करते हुए इतिहास रच दिया था।
उस मैच में जीत के लिए मिले 259 रन के विशाल लक्ष्य को मेजबानों ने 7 गेंद शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया था।
यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सफलतापूर्वक हासिल किया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बन गया है।
रिपोर्ट
सीरीज में इन खिलाड़ियों ने छोड़ी अपनी छाप
इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे अधिक रन हैंड्रिक्स ने बनाए। उन्होंने 3 पारियों में 57.33 की औसत से 172 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 3 पारियों में 48.67 की औसत से 146 रन बनाए। गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने अपना जलवा बिखेरते हुए सबसे अधिक 6 विकेट हासिल किए।
दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से एनरिक नोर्खिया, मार्को येन्सन, सिसांडा मगाला और ओडेन स्मिथ ने 3-3 विकेट लिए।