विश्व कप 2019: कैरिबियाई आंधी के सामने उड़ा पाकिस्तान, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
2019 क्रिकेट विश्व कप के दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 21.4 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई थी।
जवाब में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल (50) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी की बदौलत 218 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया।
वेस्टइंडीज के लिए ओशेन थॉमस ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए।
जानिए मैच के रिकॉर्ड्स और दिलचस्प आंकड़े।
अनचाहे रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान के नाम हुए ये अनचाहे रिकॉर्ड्स
पाकिस्तान का यह विश्व कप के इतिहास में दूसरा लोवेस्ट स्केर है। इससे पहले पाकिस्तान 1992 विश्व कप में इंग्लैंड के सामने 74 रनों पर ऑलआउट हो चुका है।
इस मैच में पाकिस्तान की पूरी टीम 21.4 ओवर में ढ़ेर हो गई। वनडे क्रिकेट में यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तान गेंदे खेलने के लिहाज़ से इतनी जल्दी ऑलआउट हो गया।
इससे पहले पाकिस्तान 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 19.5 ओवर में ऑलआउट हुआ था।
अर्धशतक
सिर्फ 34 गेंद में क्रिस गेल ने बनाए 50 रन
क्रिस गेल ने इस मैच में सिर्फ 34 में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में गेल ने छह चौके और तीन छक्के लगाए।
विश्व कप के इतिहास में गेल का यह पांचवा अर्धशतक है।
इसके साथ ही गेल के नाम विश्व कप में अब 994 रन हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन (987) को पछाड़ कर गेल विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में 18वें नंबर पर आ गए हैं।
जानकारी
पिछले सिर्फ तीन वनडे में वहाब रियाज ने पार किया 200 का आंकड़ा
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ वहाब रियाज ने इस मैच में 3.4 ओवर में एक मेडन के साथ 40 रन दिए। इसके साथ ही पिछले तीन वनडे में वहाब ने 22.2 ओवर में एक मेडन के साथ 237 रन दे दिए हैं।
रिकॉर्ड
विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बने क्रिस गेल
गेल ने इस मैच में तीन छ्कके लगाए और विश्व कप में अब उनके नाम 40 छक्के हो गए हैं।
इसके साथ ही क्रिस गेल विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। गेल ने एबी डिविलियर्स (37) को पछाड़ कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वहीं गेल के नाम अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन हो गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा करने वाले गेल वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज़ हैं।
मैच का लेखा-जोखा
इस तरह वेस्टइंडीज को मिली जीत
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 105 रनों पर ढ़ेर हो गई।
जवाब में वेस्टइंडीज ने क्रिस गेल (50) और निकोलस पूरन (34*) की पारी की बदौलत 13.4 ओवर में मैच जीत लिया।
वेस्टइंडीज के लिए ओशेन थॉमस ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
कप्तान जेसन होल्डर ने तीन और आंद्रे रसेल ने दो विकेट अपने नाम किए।