भारत बनाम वेस्टइंडीज: सिमंस ने दिलाई वेस्टइंडीज को जीत, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को आठ विकेट से हराते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ 1-1 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शिवम दुबे (54) और रिषभ पंत (33*) की मदद से 170 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस (67*) और निकोलस पूरन (38*) की बदौलत 18.3 ओवरों में टार्गेट हासिल कर लिया। जानें मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में।
स्कोर का बचाव करते हुए पिछले सात मैचों में से भारत की पांचवी हार
भारतीय टीम स्कोर का पीछा करने में तो माहिर है, लेकिन स्कोर का बचाव करने में उन्हें हमेशा दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। पिछले सात टी-20 मैचों में स्कोर का बचाव करते हुए यह भारतीय टीम की पांचवी हार है। 170 से ज़्यादा के स्कोर का बचाव करते हुए भारतीय टीम को सबसे ज़्यादा तीन हार वेस्टइंडीज के खिलाफ ही मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने दो बार भारत को मात दी है।
कोहली बने टी-20 में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच रेस लगातार जारी है। रोहित शर्मा (2,562) ने अपनी लीड को बढ़ाया था, लेकिन कोहली ने 19 रनों की पारी खेलकर रोहित को पीछे छोड़ा। हालांकि, यह बढ़त ज़्यादा बड़ी नहीं है और कोहली (2,563) फिलहाल रोहित से एक ही रन आगे हैं। ये दोनों बल्लेबाज ही अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 2,500 रन बना सके हैं।
दुबे ने मचाया धमाल
भारतीय टीम 24 रनों के स्कोर पर ही केएल राहुल का विकेट गंवा चुकी थी और फिर कप्तान कोहली ने एक चौंकाने वाला निर्णय लिया। युवा शिवम दुबे को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया। शुरुआत में दुबे संघर्ष करते दिखे, लेकिन फिर उन्होंने आतिशी बल्लेबाजी की। एक समय 14 गेंदों में 12 रन बनाने वाले दुबे ने पोलार्ड के एक ओवर में 26 रन कूटे और 30 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली।
एक टीम के खिलाफ चौथे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने लेविस
लेविस ने मुकाबले में तीन छक्के लगाने के साथ ही भारत के खिलाफ टी-20 में 28 छक्के पूरे कर लिए। एक ही टीम के खिलाफ वह चौथे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
टी-20 में सबसे ज़्यादा छक्के खाने वाले भारतीय गेंदबाज बने चहल
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए आज का दिन बेहद बुरा रहा। इसके साथ ही वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा छक्के खाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चहल अब तक टी-20 क्रिकेट में 60 छक्के खा चुके हैं। उनके बाद रविंद्र जडेजा (57), रविचंद्रन अश्विन (56), हार्दिक पंड्या (35), भुवनेश्वर कुमार (32) और क्रुणाल पंड्या मौजूद हैं।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के आगे पस्त हुए भारतीय गेंदबाज
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज पस्त साबित हुए। विंडीज ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। एविन लेविस ने तीन चौके और तीन छक्कों की बदौलत 40 रनों की पारी खेली। लेंडस सिमंस ने एक छोर संभाले रखा और चार चौकों और चार छक्कों की बदौलत 45 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए। निकोलस पूरन ने मात्र 18 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए।