वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, पहला टी-20: नौ विकेट से जीता वेस्टइंडीज, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज ने बीती रात खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और पूरी टीम 103 के स्कोर पर ढेर हो गई थी और वेस्टइंडीज ने 17.1 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लिया था। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह मिली वेस्टइंडीज को जीत
इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए थे और केवल 26 रन बना सके थे। 12वें ओवर तक टीम का स्कोर 49/7 था। क्रिस जॉर्डन (28) और आदिल रशीद (22) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने 3.4 ओवर्स में केवल सात रन खर्च करके चार विकेट हासिल किए। ब्रैंडन किंग (52*) और निकोलस पूरन (27*) ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को आसानी से मैच जिता दिया।
गेंदबाजी में होल्डर ने किया कमाल
होल्डर ने पावरप्ले में ही इंग्लैंड को बैकफुट पर भेज दिया था। उन्होंने पावरप्ले में एक मेडन ओवर सहित कुल 15 डॉट गेंदें डाली और दो विकेट भी अपने नाम किए। होल्डर ने मैच में केवल सात रन खर्च करके चार विकेट अपने नाम किए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में यह वेस्टइंडीज के लिए किसी गेंदबाज द्वारा किया गया पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कीमो पॉल ने चार ओवर में 15 रन देकर पांच विकेट लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
इंग्लैंड ने बनाया अपना चौथा सबसे कम स्कोर
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने काफी ज्यादा निराश किया और टॉप आर्डर से केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सका। कप्तान इयोन मोर्गन (17) ने मध्यक्रम में सबसे अधिक रन बनाए। 103 का यह स्कोर इंग्लैंड के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका चौथा सबसे कम स्कोर हो गया है। 2012 में वे कोलंबो में भारत के खिलाफ अपने सबसे कम 80 रनों के स्कोर पर सिमटे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच यह 20वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ इन 20 में से 12 मैचों में जीत हासिल की है। दोनों देशों के बीच पिछले पांच मैचों में यह वेस्टइंडीज की पहली जीत है।